वर्ष-:3 अंक -: 1 जनवरी 2021 से मार्च 2021
स्कूल में हमने बच्चों को दीवार पर पेंटिंग करना सिखाया । बच्चों ने हमारे (मेरे और हरदीप सर के ) दिशा निर्देशन में इसे पूर्ण किया । इसे सीखने के बाद 9th class के एक बच्चे राहुल को तो वाल पेंटिंग का ऑर्डर भी मिल गया । उसे एक वाल पेंट करने के लिए 19000/- मिले । कितना अच्छा लगता है न कि बच्चे ने मन लगाकर सीखा और उसको आर्थिक लाभ भी हुआ । उसके बाद मैंने अपने घर में भी दीवार पर पेंटिंग बनाई । अब बालकनी में भी पेंटिंग करने सोचा है ।
किरण बाला चंडीगढ़
|
मधुबनी चित्रकला (स्कूल में) |
|
वरली लोक चित्रकला (स्कूल की दीवार पर) |
|
Abstract art (modern art) (स्कूल में) |
|
गोंड लोक चित्र शैली (स्कूल में) |
|
मधुबनी पेंटिंग (घर की दीवार पर ) |
|
घर के मंदिर की front wall पर |
0 टिप्पणियाँ