बच्‍चे ने बनाई पेंटिंग बिकी 19 हजार में

 वर्ष-:3 अंक -: 1 जनवरी 2021 से मार्च 2021

स्कूल में हमने बच्चों को दीवार पर पेंटिंग करना सिखाया । बच्चों ने हमारे (मेरे और हरदीप सर के ) दिशा निर्देशन में इसे पूर्ण किया । इसे सीखने के बाद 9th class के एक बच्चे राहुल को तो वाल पेंटिंग का ऑर्डर भी मिल गया । उसे एक वाल पेंट करने के लिए 19000/- मिले । कितना अच्छा लगता है न कि बच्चे ने मन लगाकर सीखा और उसको आर्थिक लाभ भी हुआ ।  उसके बाद मैंने अपने घर में भी दीवार पर पेंटिंग बनाई । अब बालकनी में भी पेंटिंग करने सोचा है । किरण बाला चंडीगढ़

मधुबनी चित्रकला (स्कूल में)

वरली लोक चित्रकला (स्कूल की दीवार पर)


Abstract art (modern art) (स्कूल में)

गोंड लोक चित्र शैली (स्कूल में)

मधुबनी पेंटिंग (घर की दीवार पर )

घर के मंदिर की front wall पर

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ