तुमसे सुन्दर कौन-राम भराेसे शर्मा

वर्ष-:3 अंक -: 1 जनवरी 2021 से मार्च 2021

मन-मंदिर के तुम ईश्वर हो माना तुमसे कहा नहीं है।
उरराधा तुम प्राणेश्वर हो माना तुमसे कहा नहीं है।।१

हमने तो गुणगान किया प्रतिपल जोगन मीरा बनके
बाँची कुछ रहस्य लीलाएं जग में अपढ कबीरा बनके
इस गोपी के श्यामसुंदर हो माना तुमसे कहा नहीं है।।२

बहुत तपस्या की है हमने तब तव सुलभ हुए दर्शन ।
स्वाति प्रियतमा के चातक प्राणों को सुलभ हुए परछन।।
हो मरुथल के मेघ सुहृदवर माना तुमसे कहा नहीं है।।३

तुमसे सुन्दर कौन यहां है जग-उपवन तुमसे शोभित है।
ये गुलाब क्या भेजूँ तुमको ये भी तो तुमसे सुरभित है।।
तुम बसन्त सब तुम बिन पतझर माना तुमसे कहा नहीं है।।४

छंद,प्रबन्ध,सुगन्धित,पावन हम नित अर्पित करते हैं।
भाव प्रेम के सारे मालिक तुम्हें समर्पित करते हैं।
हो पागल के निष्ठुर दिलबर माना तुमसे कहा नहीं हैं।

 

राम भरोसे शर्मा, पागल हरदोई उत्‍तर प्रदेश 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ