मेरा निवाला- सीमा

वर्ष 3 अंक 1 जनवरी से मार्च 2021

चॉकलेट  डे

चॉकलेट  देकर रिश्ते मधुर बनाओ ,
यूँ ही बातों से तुम न बहलाओ ।
चॉकलेट  ही भरेगा रिश्तों में मिठास,
इसे पाकर ही होगा प्रेम का आभास।
जो चॉकलेट तुमने आज नहीं दिया,
तो इस जीवन को समझो व्यर्थ किया।
सबसे बढ़िया चॉकलेट को मेरे नाम करो,
बिना उसके मुझसे तो बस दूर ही रहो।
जब तक चॉकलेट मेरे हाथ में रहेगा,
तब तक ही सब कुछ ठीक रहेगा।
तुम्हें आधा टुकड़ा भी नहीं मिलने वाला,
पूरा का पूरा बनेगा बस मेरा निवाला।
चॉकलेट की जगह हलवा नहीं चलेगा,
चॉकलेट  ही इस दिवस को सार्थक करेगा।
सुन-सुन कर प्रेमिका की सब बात,
उसके हृदय को लग रहा था घात।
प्रेमी को हुआ इस बात का अहसास,
कि प्रेमिका के लिए नहीं है वह ख़ास।
उसे तो बस हुकुम फ़रमाने वाला चाहिए,
वह समझती नहीं किसी के जज़्बात।
देकर चॉकलेट का प्यारा सा उपहार,
समझदार प्रेमी अंततः हो ही गया फ़रार।

 

सीमा रानी मिश्रा हिसार



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ