सम्‍मान चयन हेतु फार्म

 वर्ष-:3 अंक -: 1 जनवरी 2021 से मार्च 2021
विज्ञापन-: ०2 अप्रैल २०२० को साहित्‍य सरोज पत्रिका की संस्‍थापिका श्रीमती सरोज की चतुर्थ पुण्‍य तिथि पर आयोजित महिला उत्‍थान दिवस के कार्यक्रम में महिलाएं भाग लें। प्रस्‍तुत करें अपना नृत्‍य, गायन, वादन, काव्‍यपाठ, लघुकथा वाचन, फैशन शो। शार्ट फिल्‍म में अभिनय के लिए पत्रिका को लिखें।

ए‍शिया महाद्वीप के सबसे बड़े गॉंव गहमर में त्रैमासिक पत्रिका साहित्‍य सरोज की संस्‍थापिका श्रीमती सरोज सिंह की पुण्‍य तिथि में 02 अप्रैल 2020 को आयोजित होने वाले महिला उत्‍थान दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए फार्म उपलब्‍ध है। कार्यक्रम में कवयित्री सम्‍मेलन, लघुकथा वाचन, परिचर्चा, फैशन शो एवं सम्‍मान समारोह आयोजित किये जायेगें। सम्‍मान हेतु कुल 20 महिलाओं का चुनाव होगा।
सम्‍मान के नामों व उसके चयन के मानको की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है।
सम्‍मान के नाम -: आयरन लेडी सम्मान, चित्रकला सम्मान, महिला व्यवसायी सम्मान, प्रशासनिक सेवा सम्मान,वीर महिला सम्मान,पाककला सम्मान, कृषक महिला सम्मान, प्रशिक्षक सम्मान, नृत्य सम्मान, गायन सम्मान, लेखक सम्मान, गैर हिंदी भाषी साहित्यकार सम्मान,स्वर कोकिला सम्मान, अभिनय सम्मान, शार्टफिल्म मेकर सम्मान,महिला संपादक सम्मान, महिला पत्रकार सम्मान। 

खेल, चिकित्‍सक, बेस्‍ट गृहणी, प‍त्रकार, संपादन, सम्‍मान चयन हेतु मानक एवं क्‍या भेजें? कैसे भेजें? जानकारी

प्रशिक्षक, स्‍वर कोकिला, गैर हिंदी भाषी, सुलेख एवं शार्ट-फिल्‍म सम्‍मान चयन हेतु मानक एवं क्‍या भेजें? कैसे भेजें?

 वीर महिला, पाककला, एक दूजे के लिए, सीता राम जोड़ी एवं बुजुर्ग दम्‍पति सम्‍मान चयन हेतु मानक एवं क्‍या भेजें? कैसे भेजें? जानकारी

आयरन लेडी, नृत्‍य, गायन, चित्रकला, अभिनय, लेखन एवं व्‍यवसायि सम्‍मान चयन हेतु मानक एवं क्‍या भेजें? कैसे भेजें? जानकारी

फार्म मेल करें sarojsahitya55@gmail.com

आवेदन हेतु फार्म

 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ