शहर के कलाकारों ने दी ओपन माइक में प्रस्तुति

 वर्ष 3 अंक 1 जनवरी से मार्च 2021


स्टीरियर्स और सपनों की उड़ान समूह ने आज साथ मिलकर शहर के सुदामा नगर, सेक्टर ई में स्थित मनकामेश्वर मंदिर में ओपन माइक आयोजित कराया, जिसमें गायन, वादन, नृत्य और कविसम्मेलन शामिल था। समान उद्देश्य साथ लेकर चलने वाले दोनों समूह से कलाकार सात वर्ष से लेकर वरिष्ठ कलाकार आये थे जिसमें उन्होंने प्रस्तुति दी।आयोजित कार्यक्रम में संचालक की भूमिका हिमांशु वर्मा और सपनों की उड़ान की संस्थापक हिमानी भट्ट ने निभाई। कार्यक्रम अनिल काले ने जादू से खुशियों का रंग बिखेरा। पीरूलाल कुम्भकार, हर्षित श्रीवास्तव, रितिक शर्मा, संस्कार गर्ग, शैलेन्द्र गुप्ता आदि ने कविता सुनाई।

निकीता व्यास और शिवम शर्मा ने गायन प्रस्तुति दी। आद्या भट्ट ने स्तुति और अधीरा व्यास ने भाषण सुनाया। संगीता जोशी और सुनीता चौबे ने सूर्य नमस्कार कर उसके लाभों को बताया गया। गौरांगी जोशी और जीविशा शर्मा ने नृत्य प्रस्तुति दी। सत्यनारायण जोशी ने माउथ ऑर्गेन बजाया।अंत मे सपनो की उड़ान द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये।

 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ