मॉं

 तुम छुपी रुस्तम हो माँ
______
माँ तुम
छुपी रुस्तम हो
बहुत कुछ
बच्चों से छुपाती हो
अपनी मुस्कान के पीछे
तकलीफें छुपाती हो
मन उदास जो हो मेरा
हंसा कर मुझे अपनी
उदासी छुपाती हो
खाना पड़ जाए
कम जो कभी
प्यार से निवाला
मुझे खिलाकर
अपनी भूख
छुपाती हो
जाने कौन सा
कुबेर का खज़ाना
है तुम्हारे पास
लुटाती हो
मुझ पर सबकुछ
तसल्ली देकर ख़ुद को
घर के सारे
अभाव छुपाती हो
भाग-भाग कर
मिल्खा सिंह बन
जाती हो
काम सारा
निपटाती हो घर का
मुस्कान धरती हो
चेहरे पर
अपनी सारी
थकावट छुपाती हो
वात्सल्य तुम्हारे हर
भाव में माँ
मेरी गलती पर
जब डांटती हो मुझे
दिल के किसी
कोने में
अपार स्नेह छुपाती हो माँ
तुम सच में छुपी रुस्तम हो माँ...

सविता दास सवि
तेज़पुर
असम

 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ