माँ सब कुछ जान लेती है

 



1986 की है। दिल्ली के कृषि मंत्रालय में मेरी नयी-नयी नौकरी लगी थी। अच्छी नौकरी और तनख्वाह के बावजूद शुरू के 4-6 महीने गृहस्थी आदि ज़माने के चक्कर में सारी तनख्वाह महीना बीतने से पहले ही चट हो जाती थी। दिल्ली की आबो हवा, होटल का खाना-पीना और अ-सामाजिक परिस्थितियों ने अचानक मुझे अत्यंत बीमार और कमज़ोर भी कर दिया था। पिता जी रिटायर हो चुके थे, और घर की अपनी तमाम ज़िम्मेदारियाँ उन पर थीं, अत: मैने इस बात का ज़िक्र घर में किसी से नहीं किया था। लेकिन किसी तरह से मेरी बीमारी की खबर झाँसी में माँ तक पहुंची तो वह मेरी छोटी बहनो के साथ महीने के अंतिम सप्ताह में ही सीधे दिल्ली आ धमकी थी। हालांकि उन दिनों माँ की तबियत भी कुछ ठीक नहीं रहती थी, लेकिन मेरी बीमारी के आगे उन्हें अपनी कहाँ चिंता थी।

इधर उनके अचानक आ टपकने से मैं परेशान हो उठा था। एक तो वैसे ही पैसे-रुपयों की तंगी, फिर बीमारी और छोटा सा फ्लैट; ऊपर से माँ आदि के आ जाने से मेरी हालत और खराब हो गयी थी। किसी तरह से एक हफ्ते ही बीते होंगे कि महीने-दो-महीने का प्लान बनाकर आयी माँ, मेरे कुछ स्वस्थ होते ही अचानक घर जाने की ज़िद करने लगी। माँ की इस ज़िद पर मैं भीतर ही भीतर बहुत खुश भी था। बे-मन से रोकने की औपचारिकता निभाकर मैं अन्ततः उन्हें उस दिन झाँसी की ट्रेन में बिठालकर बेहद खुश था। उन्हें छोड़कर घर आया तो सिर दर्द से फटा जा रहा था। चाय पीने का मन हुआ तो मैं सीधे किचेन में जाकर चाय बनाने लगा ।  चाय में चीनी डालने के लिए मैंने जब चीनी का डिब्बा खोला तो उसमें कुछ रुपये देखकर मैं दंग रह गया था। उसी डिब्बे में माँ के हाथ की लिखी एक चिट भी थी, जिसमें बस इतना ही लिखा हुआ था, 'बेटे, तुम्हें मेरी कसम... इसे रख लेना, और ठीक से रहना, खाना-पीना व अपना इलाज़ कराना। फिक्र न करना, और रुपयों की ज़रूरत पड़े तो संकोच न करना, मांग लेना....।'

हालांकि तंगी के बावजूद माँ आदि को मैने अपनी उस वक़्त की हालत के बारे में कुछ भी भनक नहीं लगने दी थी, लेकिन माँ को मेरी उस समय की परिस्थितियों के बारे में कैसे पता चला, और यह भी कि ऐसे में उनके अचानक इस तरह से आ जाने से मैं कुछ परेशान भी था; यह आज 32-33 वर्ष बाद भी मेरी समझ से परे रहा है....
Image


- किशोर श्रीवास्तव,
(पूर्व केंद्र सरकार प्रथम श्रेणी अधिकारी/संपादक/कलाकर्मी)
J-2309, अजनारा ली गार्डन, सेक्टर 16 बी, (नज़दीक, रोज़ा चौक/एक मूर्ति) ग्रेटर नोएडा (वेस्ट), जिला-गौतम बुद्ध नगर-201318, उ.प्र.
मो. 9599600313 (व्हाट्सएप्प) 8447673015
8076686436
email: kishor47@live.com  *ब्लॉग:* bhuli-dastaan.blogspit.com


Get Outlook for Android

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ