किताब पढ़़ने का सुख- दिलीप

व्हाट्सएप फेसबुक वीडियो यू ट्यूब इंटरनेट सेल्फी से थके ऊबे प्राणी को कोई अच्छी सी किताब पढ़ने को मिल जाए तो किताब पढ़ने का सुख स्वयं पढ़कर ही महसूस किया जा सकता है। पुस्तकों पत्रिकाओं की पीडीएफ फाइल एवम ई पेपर से स्मार्टफोन की भरी हुई मेमोरी को खाली करना भी एक एक्स्ट्रा काम का बोझ सा लगता है। ताजीहवा के शीतल झोंके के समान एक प्यारी सी संस्मरण की किताब बीते हुए दिन पढ़नेको मिली तो किताब के लेखक श्री अशोक भाटिया को किताब की पहुंच देने की सूचनादेना भी याद नहीं रहा एवम किताब पढ़ने में सब सोशल साइट्स का डिटॉक्स स्वयं हीहो गया। 

रिटायर्ड आई ए एस ऑफिसर ने अपने बीते हुए दिनों के संस्मरण सरल रोचकशैली में लिखे हैं। आजकल प्रतियोगिता परीक्षाओं के अनेकों विद्यार्थी मात्र ऑनलाइन आवेदन भरते हैं एवम आधी अधूरी पढ़ाई कर परीक्षा देने के बाद उम्मीद पूरी नहीं होने पर डिप्रेशन रिपीट के चक्र में उलझे रहते हैं। इस पुस्तक के लेखक ने बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी एवम लाइब्रेरी के बल पर बैंक आई पी एस आई ए एस हर परीक्षा प्रथम बार में ही उत्तीर्ण कर आज के विद्यार्थियों को एक मार्गदर्शन किया है। आई ए एस में नियुक्ति मिलने पर विभिन्न पदों पर निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से कार्य किया नैतिक मूल्यों को रक्षा की। परिवार को भी समय देने का प्रयास किया। अभिमान लालच इगो से दूरी बनाए रखी एवम गरिमामय पदों की जिम्मेदारी समर्पित भावना से निभाई। रिटायर होने के बाद भी कई पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान कर सीनियर सिटीजन को संदेश दिया कि सरकारी पद से रिटायर होना जीवन से टायर होकर थकना नहीं है। 

अपने संस्मरण लिख कर प्रकाशित करवाकर लेखक ने समाज के हर वर्ग को सीख दी है। किताब पढ़कर सोचता रहा कि मैने अपने बीते हुए दिनों में कितनी सारी गलतियां की हैं। परमाणु बिजली घर में सेवा और भी अच्छी तरह से दे सकता था एवम परिवार रिश्तों सामाजिक संबंधों को भी और अधिक अच्छी तरह से निभा सकता था। आने वाले दिनों की संख्या इस जीवन संध्या में अब बहुत कम रह गई है। फिर भी इस पुस्तक से बहुत कुछ सीखने को मिला। यह अनमोल ज्ञान प्रदान करने के लिए लेखक के प्रति आभार। इतनी अच्छी प्रेरणा प्रदान करने वाली किताब को कई बार पढ़ चुका हूं। लेखक की सशक्त कलम को एक बिग सैल्यूट। इस किताब को पढ़ना चाहें तो मुझसे 9461591498 पर संपर्क करने पर मैं आपको पूरी जानकारी प्रदान कर सकता हूं।

                     दिलीप भाटिया रिटायर्ड परमाणु वैज्ञानिक राजस्थान परमाणु
बिजली घर रावतभाटा राजस्थान मोबाइल 9461591498. ई मेल dileepkailash@gmail.com.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ