7वें गोपाल राम गहमरी साहित्यकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 2021 में आप ऐसे हो सकते हैं सम्मलित
(01) आप यदि नवप्रवेशी भी है तो लतीफा रहित काव्य पाठ में ले सकते हैं । आपको पूरे 10 मिनट दिया जायेगा।
(02) आप लोकगीत/लोकनृत्य/वादन की प्रस्तुति दे सकते हैं। किसी कार्यक्रम का संचालन कर सकते हैं।
(03) आप कार्यक्रम में सह- आयोजक बन सकते हैं।
(04) आप अपने *पुस्तकों/पत्र-पत्रिकाओं/हस्तकला के सामानों/चित्रों शार्ट-फिल्मों की प्रदर्शनी हेतु भेज सकते हैं।आपका जो सामान/पुस्तक बिकेगी उसका मुल्य आपको भेज दिया जायेगा, यदि कोई आपके सामान का आर्डर देता है तो आर्डर आपको वह भेज दिया जायेगा।
(05) अगर आप अपनी संस्था का बोर्ड बैनर लगाना चाहे तो लगा सकते हैं।
(06) आप अपना या अपने किसी साथी/गुरूजन का नाम सम्मान के लिए प्रस्तावित कर सकते हैं।
(07) यदि आप कोई विशेष कला पर आधारित कार्यक्रम देना चाहे तो दे सकते हैं।
(08) आप लघुकथा वाचन / मन की बात करना चाहें तो आपका स्वागत है।
(09) अपने किसी पुस्तक का विमोचन करा सकते हैं। आपको अपनी पुस्तक के विषय में बताने के लिए 10 मिनट का समय दिया जायेगा। विमोचन कार्यक्रम हर घंटे होगा। पूस्तक का मंच पर लगाने का बैनर आपको लाना होगा। यदि संस्था बनवायेगी तो आप को 1५ रूपया स्क्वायर फिट के हिसाब सै जितना बड़ा आप चाहे बनवाना भुगतान करना होगा
नोट किसी चीज के लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा, मगर आपको मुझे जानकारी तक हर हाल में देनी होगी, क्योकि गहमर एक गाँव है यहाँ किसी चीज की तत्काल व्यवस्था करना काफी मुश्किलों भरा होता है। अगर आप कोई कार्यक्रम नहीं कर सकते तो आपका का दर्शक के रूप में हार्दिक स्वागत एवं अभिन्नद है। सूचना देने के लिए या भाग लेने के परिचय मेल पर भेजें gmrgzp@gmail.com
अखंड गहमरी गहमर गाजीपुर
जानकारी देने के प्रपत्र का प्रारूप
नाम
पिता का नाम
वर्तमान पता
मुख्य पेशाा
मुख्य विधा
निकटवर्ती रेलवे स्टेशन
मोबाइल एवं वाटस्एप नम्बर अपनी फोटो
आप क्या क्या करना चाहते हैं, - काव्यपाठ, लघुकथा वाचन, मन की बात, नृत्य, वादन, गायन , पुस्तक विमोचन, किसी कार्यक्रम का संचालन आप एक या एक से अधिक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं।
जो जो करना चाहते हैं उनके नाम लिखें
9451647845
सम्मान हेतु जानकारी प्रारूप यहॉं देखें
कार्यक्रम स्थल की विशेषता जानें
दिये जाने वाले सम्मानोंं के नाम
0 टिप्पणियाँ