गोपालराम गहमरी साहित्‍यकार सम्‍मेलन 24 से 26 दिसम्‍बर 2021 तक

साहित्य सरोज पत्रिका द्वारा प्रसिद्ध जासूसी उपन्यासकार गोपाल राम गहमरी की स्मृति में लगातार सातवे वर्ष आयोजित 7वाँ 3 दिवसीय गोपाल राम गहमरी साहित्यकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 2021, 24-26 दिसम्बर 2021 गहमर जनपद गाजीपुर, उत्तर प्रदेश  में आयोजित होगा। इसकी रूपरेखा निम्‍न है। 

(01) 24  दिसम्बर  2021 शुक्रवार -ः  दोपहर 2 बजे कार्यक्रम शुभारंभ , पुस्तक प्रदर्शनी,शार्टफिल्म महोत्सव शुभारम्भ, चित्रकला प्रदर्शनी, साझा संकलन.विमोचन, अतिथि स्वागत परिचय एवं वर्तमान कार्यक्रम पर चर्चा ।

एवम्ं  समस्त अतिथियों से एक दूसरे के परिचय का कार्यक्रम मेल-मिलाप

(02)  शाम 04 बजे से चुने हुए अतिथियों द्वारा मन की बात कार्यक्रम की प्रस्तुति।

(03) शाम 07 बजे से*  गहमर क्षेत्र की प्रतिभाओं द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन। नृत्य, फैशन.शो।

-ः25.दिसम्बर 2021 शनिवार

(01) प्रातः 10 बजे से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी  जी पर विशेष कार्यक्रम।

(02) प्रातः 11 बजे से * गोपाल राम गहमरी के लेखन व भाषा पर पर परिचर्चा।

(02) दोपहर 02 बजे से  लघुकथा एवं कहानी वाचन एवं उस पर समीक्षा। 

(03) शाम 5 बजे शार्टफिल्म पर एक परिचर्चा।

(04) रात्रि 07 बजे से प्रादेशिक (भोजपुरी, अंगिका, अवधी भाषा में) कवि सम्मेलन।

-ः26 दिसम्बर 2019 रविवार:-

प्रातः 6 बजे से  गहमर भ्रमण, माॅं कामाख्या दर्शन पूजन।

प्रातः 11 बजे से अतिथियों द्वारा नृत्य, वादन, गायन, अभिनय की प्रस्तुति।

मध्याह्न 02 बजे से 3 तक हसना ही जिन्दगी है पर   परिचर्चा।

शाम  04 बजे से सम्मान समारोह *

शाम 7 बजे कवि सम्मेलन एवं विदाई।

-:नोट-: (01) कोई शुल्क नही कोई पंजीकरण नहीं  (02) 3 दिनो तक आवास, रहने-खाना-नास्ता, भ्रमण, आकस्मिक चिकित्सा, इत्यादि की व्यवस्था पूर्ण निशुल्क संस्था की तरफ से। (03) कवि सम्मेलन सहित हर कार्यक्रम का संचालन (सम्मान समारोह व अतिथि स्वागत छोड़ कर) अतिथि साहित्यकारों में से ही कोई साहित्यकार करेगा, यदि आप किसी कार्यक्रम का संचालन करना चाहें तो नाम भेजें)* 

निवेदक कांति शुक्ला, भोपाल

विशेष जानकारी के लिए सम्पर्क करे अखंड गहमरी

व्यवस्थापक-: 9451647845

कार्यक्रम स्‍थल-  बनारस से 90 किमी पूरब एवं बिहार के पटना से 133 किमी पश्चिम बिहार के बक्‍सर एवं यूपी के दिलदारनगर रेलवे स्‍टेशन के मध्‍य पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन -दानापुर रेल खंड पर स्थित गहमर रेलवे स्‍टेशन है। 

सम्‍मान जानकारी हेतु प्रारूप 

दिये जाने वाले सम्‍मानों के नाम 

कार्यक्रम स्‍थल के बारे में विस्‍तृृत जानकारी   

आप ऐसे हो सकते हैं सम्मलित 

कार्यक्रम रूपरेखा देेखें 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ