किस विधा में सम्मान हेतु जानकारी दी जा रही है उसका नाम (एक फार्म पर केवल एक विधा लिखें)-----
-नीचे दिये प्रारूप में ही जानकारी भेजें-
जिस विधा/क्षेत्र/ कार्य में आप यह जानकारी भेज रही/रहे हैं उसका नाम...........
(01) साहित्यकार का नाम..........
(02) पिता/पति का नाम.............
(03) जन्मतिथि.........धर्म...........
(04) शिक्षा.........सम्प्रति...........
(05) पत्राचार का पता................
(06) स्थाई पता........................
(07) मोबाइल नम्बर..................
(08) वाट्स्प नम्बर....................
(10) ईमेल..............................
(11) वैवाहिक स्थिति................
(12) फेसबुक आईडी...............
(13) जिस विधा/सेवा/क्षेत्र हेतु आप ने सम्मान हेतु अपनी या अपने स्वजन की जानकारी भेज रहे हैं/रही हैं उस विधा/सेवा/क्षेत्र में किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दें ।
(14) ...............विधा के विकास हेतु स्वंय के प्रयास से किये जाने वाली कार्ययोजना बतावें।
(15) क्या अपनी कोई प्रस्तुति देना चाहेगें/ चाहेगीं? प्रस्तुति का नाम.....
(16) आप का निकटवर्ती रेलवे स्टेशन।
(17) आप की ड्रीम आफ लाइफ?
(18) आप द्वारा किये गये समाजिक / साहित्यिक कार्य
(19) साहित्य के अतरिक्त आप की अभिरुचि।
(20) क्या आप पत्रिका द्वारा चलाये जा रहे रोजगार, महिला एवं अभिनय विकास के कार्यों में योगदान समय के रूप में दे सकते हैं?
संक्षिप्त विवरण दें
नियम एवं शर्ते -ः
(01) सम्मान हेतु जानकारी भेजने की अंतिम तिथि 02 नवम्बर 2022 ,चयनित सूची 09 नवम्बर 2022 को जारी होगी। सम्मान समारोह 25 दिसम्बर 2022 को प्रातः 10 बजे गंगा स्नान,मॉं कामाख्या दर्शन के बाद होगा।
(02) सम्मान प्राप्त करने हेतु आपका आना अनिवार्य है। न आने की हालत में आपका सम्मान निरस्त कर दिया जायेगा, हमारे यहॉं डाक से भेजने की कोई सुविधा नहीं। एक फार्म पर एक ही विधा मान्य होगा। आप जितने चाहें उतने विधा के लिए अपनी या किसी अपने स्नेही स्वजन का परिचय भेज सकते/सकती हैं।
(03) सम्मान में कामाख्या मॉं की चढ़ाई लाल चुनर, वहॉं का प्रसाद, सम्मान पत्र, श्रीफल एवं मॉं कामाख्या की तस्वीर प्रदान की जायेगी। इसके अतरिक्त हम सम्मान में आधुनिक प्रतिक चिन्ह नहीं देते हैं।सम्मान के उपरान्त मंच पर कार्यक्रम के संबंध में अपनी बात रखने के लिए 5 मिनट का समय दिया जायेगा।
(05) सम्मान समारोह में किसी प्रकार की सहयोग राशि नहीं ली जाती है, अतिथियों के रहने, खाने, एवं भ्रमण की निःशुल्क सुविधा रहती है। हम किसी प्रकार की राशि या मार्गव्यय देनी की क्षमता नहीं रखते हैं।
(05) गहमर एक गॉंव है जहॉं होटल की व्यवस्था नहीं हैं। पुरूषो को कामन हाल में एवं महिलओं को अपने आवास में बने कमरो में सामूहिक रूप से यथा संभव सुविधाओं के बीच ठहरा कर आपका अतिथि सत्कार करेंगें। भोजन में ग्रामीण परिवेश के व्यंजन ही हम दे पायेगें। मधुमेह वाले भी वह खाना खा सकते हैं।
(06) केवल पुस्तकों का प्रकाशक अथवा फेसबुक, समाचार पत्रों, पत्रिकाओं में प्रकाशन अथवा मात्र लेखन कार्य ही सम्मान का मानक नहीं है। सम्मान का चयन उस क्षेत्र में जनहित/ विधा के विकास में हकीकत के धरातल पर कार्य के आधार पर किये जाते हैं।
(07) आपको प्रमाण के तौर पर कुछ नहीं भेजना है। वह साहित्यकार कदपि सम्मान के लिए अपना विवरण न भेजे जो चयनित न होने का कारण जानना चाहें अथवा चयन समीति पर विश्वास न करें।
(08) सम्मान हेतु योग्य साहित्यकार का चयन भारत के प्रसिद्व साहित्यकारों एवं सक्षम व्यक्तियों के द्वारा किया जाता है, आयोजक का सम्मान चयन में की भूमिका नहीं रहती, इस लिए आयोजक आवेदन केवल मेल से भेजें।
(09) सम्मान समारोह पूर्णतः हिन्दू धर्म के वैदिक रीति रिवाज से आयोजित होता है, हम किसी के लिए अपनी व्यवस्था में परिवर्तन नहीं कर सकते। अतः हिन्दू वैदिक रीति रिवाजो को न स्वीकार करने वाले साहित्यकार इस सम्मान समारोह हेतु आवेदन न करें।
) सम्मान हेतु अपना या अपने स्नेही स्वजन का बायोडाटा नीचे दिये eमेल पर ही भेजें । वाट्सएप पर भेजी जानकारी स्वीकार नहीं की जायेगी। sarojsahitya55@gmail.com(03) पुस्तक सम्मान हेतु अपनी पुस्तक
अखंड गहमरी, गहमर, गाजीपुर उ.प्र. 232327 मोबाइल नम्बर 9451647845 पर भेजें।
अधिक जानकारी हेतु 7068990410 पे वाटस्एप करें।
गोपाल राम गहमरी साहित्यकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 2021 में सम्मान चयन का मानक
(1) केवल पुस्तकों का प्रकाशक अथवा फेसबुक, समाचार पत्रों, पत्रिकाओं में प्रकाशन अथवा मात्र लेखन कार्य ही सम्मान का मानक नहीं है। सम्मान का चयन उस क्षेत्र में जनहित/ विधा के विकास में हकीकत के धरातल पर कार्य के आधार पर किये जाते हैं।
(2) आपको प्रमाण के तौर पर कुछ नहीं भेजना है। वह कदापि इस सम्मान समारोह के लिए अपना विवरण न भेजे जो सम्मान में चयन न हेतु पर चयनित न होने का कारण जानना चाहें।
(3) सम्मान चयन भारत के प्रसिद्व साहित्यकारों एवं समाज में गतिमान व्यक्तियों के द्वारा किया जाता है, आयोजक का सम्मान चयन में कोई भूमिका नहीं रहती है।
(4) सम्मान हेतु किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है और ना ही आयोजक के किसी आर्थिक क्रियाकलाप में हिस्सा लेना होता है।
(5) इस समारोह में अलग-अलग विधाओं में कुल 35 सम्मान दिये जाते है, समारोह पूर्ण रूप से हिन्दू वैदिक रीति रिवाज के अनुसार होता है।जिसमें एक सम्मान पत्र, अंगवस्त्र के रूप में चुनरी, नारियल, माँ कामाख्या की तस्वीर, दिये जाते हैं, तथा सम्मान प्राप्तकर्ता को 2 मिनट अपनी बात रखने को दिया जाता है।
(6) नोट:- सम्मान समारोह के उक्त रूप / हिन्दू वैदिक स्वागत/ सम्मान में अपने को सेट न कर पाने वाले आवेदन न करें। हम आपकी व्यवस्था अलग से नहीं करेगें चाहे आप अपनी विधा में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ही क्यों न हों।
(7) सम्मान केवल कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले को ही दिया जाता है, चयन के उपरान्त न पहुँचने पर यह सम्मान उस वर्ष के लिए निरस्त करते हुए इसकी सूचना प्रकाशित कर दी जाती है। डाक द्वारा सम्मान उनको ही भेजा जाता है जो मार्ग व्यवधान अथवा प्राकृतिक प्रकोप के कारण उपस्थित नहीं हो पाते हैं।
(8) सम्मान समरोह 26 दिसम्बर 2021 को शाम 4 बजे से शुरू होगा।
(9) सम्मान हेतु अपने विवरण भेजने के लिए gmrgzp@gmail.com का प्रयोग, सम्मान का विवरण आप अपना, अपने गुरूवरों का , अपने साथीयों का भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए 9451647845 पर सम्पर्क करें। सम्मान हेतु विवरण भेजने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर होगी। सम्मान की धोषणा 9 नवम्बर 2021को होगी।
अखंड गहमरी 9451647845
0 टिप्पणियाँ