समाचार अखबारों में-अनंग

ढूंढ-ढूंढ कर थक जाओगे,

समाचार अखबारों में।

रिश्ते-नाते  बचे  हुए  हैं ,  

 खाली पेट बेचारों में ।।

पहचानों का संकट ऐसा,

कद का मापक केवल पैसा।

झूठ हो गई राम कहानी, 

नहीं  मिले  जैसे को तैसा।

चेहरे पर हैं कितने चेहरे,

झूठ कपट व्यवहारों में।।

सारे लंपट कसम खा रहे, 

जाने कितने सितम ढा रहे।

रक्त पिपासु चौराहे पर,

अट्टहास कर पान खा रहे।

रोटी पैदा करने वाले , 

बेचें खून बजारों में ।।

ज्ञान और विज्ञान की बातें,

 न्याय और कानून की बातें।

रख देते हैं ताखों पर वे ,

जननी,जन्मभूमि,जज्बातें। 

दया,धर्म और संस्कार अब, 

मत ढूंढो परिवारों में।।

कुटिया आश्रम संत अखाड़े,

घंटी औ' घड़ियाल नगाड़े ।

सब सूने पर ,कार्यालय पर,

लगी पंक्तियां तिरछे -आड़े ।

लोकतंत्र का लाज छिपा अब, थैली के आकारों में।।......"अनंग"



फरिश्ता रहे
बात मिलकर बना लो, तो अच्छा रहे।

आ गले से लगा, दिल तो सच्चा रहे ।।

जान से बढ़के दुनिया में,क्या चीज है।

सब को अपना बना लो, कि रक्षा रहे।।

हम  बड़े  जो हुए , दूर तुम हो गए।

हे प्रभु ऐसा कर दो ,कि बच्चा रहे।। 

बागबां की तरह तुम,सजाओ चमन। 

तोड़ लो उन फलों को,जो कच्चा रहे।। 

हो रहे खंडहर की ,मरम्मत करो।

जो रहे इन घरों में ,फरिश्ता रहे ।।............................"अनंग"



https://www.sarojsahitya.page/2021/10/7-2021.html

7वॉ गो0 ग0 साहित्यकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 2021- सम्‍मान जानकारी फार्म

https://www.sarojsahitya.page/2021/10/2021.html

साहित्यकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 2021 में आप ऐसे हो सकते हैं सम्मलित

https://www.sarojsahitya.page/2021/10/0-0-2021.html

गो0 ग0 साहित्‍यकार सम्‍मेलन एवं सम्‍मान समारोह 2021- कार्यक्रम स्‍थल की विशेषता

https://www.sarojsahitya.page/2021/10/7-2021_16.html

7वॉ गो0 ग0 साहित्यकार सम्मेलन/ सम्मान समारोह 2021 मेंं दिये जाने वाले सम्‍मानों के नाम

https://www.sarojsahitya.page/2021/10/24-26-2021.html

गोपालराम गहमरी साहित्‍यकार सम्‍मेलन 24 से 26 दिसम्‍बर 2021 तक



विस्‍तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्‍ध है अखंड गहमरी 9451647845


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ