अंतर्मन सृजन पुस्तक का विमोचन एवं साध्य विमर्श का कार्यक्रम सम्पन्न।

म. प्र. हिंदी लेखिका संघ भोपाल एवं श्रीमति कमल चंद्रा द्वारा भोजपुर क्लब भोपाल में 16 अक्टूबर को कवियत्री कमल चंद्रा द्वारा रचित पुस्तक अंतर्मन सृजन का  विमोचन  एवं सध्य विमर्श  का आयोजन संपन्न हुआ l
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यअतिथि मध्यप्रदेश हिंदी लेखिका संघ की अध्यक्षा अनिता सक्सेना  तथा विशिष्ट अतिथि  साहित्य सरोज पत्रिका की प्रधान संपादक एवं धर्मक्षेत्र पत्रिका की संस्थापिका श्रीमती कांति शुक्ला ने दीपप्रज्वलन कर किया।
श्रोताओं  से खचाखच भरे भोजपुर क्लब के हाल में तालियों कि गड़गड़ाहठ  निशा जैन ने सरस्वती वंदना 
कर सबको भक्तिरस में गोता लगाने को मजबूर किया। श्रीमति शेफालिका, श्रीमति मृदुल त्यागी एवं श्रीमति हंसा श्रीवास्तव ने पुस्तक की समीक्षा की l कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमति रावत तथा मुख्य अतिथि श्रीमती सक्सेना लेखिका कमल चंद्रा की पेनी लेखनी की तारीफ़ करते हुए शीघ्र ही कुछ नया सृजन करने का आशीर्वाद दिया  तो विशिष्ट अतिथि श्रीमति कांति ने इस पुस्तक को मन  के भावों के उत्कृष्ट प्रवाह निरुपत किया l इस अवसर पर पुस्तक की रचानकार एवं लेखिका कमल चंद्रा ने पुस्तक की कविताओं के कुछ अंश जैसे बूंदो की सरगम, स्टेशन पर बूढ़ी माँ, का काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश  वन विभाग के सयुंक्त संचालक जन संपर्क के पद से सेवानिवृत,लेखक एवं वानिकी संदेश के प्रधान सम्पादक श्री घनश्याम सक्सेना इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ श्रीमति राजश्री रावत ने की। अन्त में कार्यक्रम के संयोजक जगदीश चंद्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

साहित्य  सरोज न्यूज ब्यूरो भोपाल की रिपोर्ट।

https://www.sarojsahitya.page/2021/10/7-2021.html
*7वॉ गो0 ग0 साहित्यकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 2021- सम्‍मान जानकारी फार्म*
https://www.sarojsahitya.page/2021/10/2021.html
*साहित्यकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 2021 में आप ऐसे हो सकते हैं सम्मलित*
https://www.sarojsahitya.page/2021/10/0-0-2021.html
*गो0 ग0 साहित्‍यकार सम्‍मेलन एवं सम्‍मान समारोह 2021- कार्यक्रम स्‍थल की विशेषता*
 https://www.sarojsahitya.page/2021/10/7-2021_16.html
*7वॉ गो0 ग0 साहित्यकार सम्मेलन/ सम्मान समारोह 2021 मेंं दिये जाने वाले सम्‍मानों के नाम*
https://www.sarojsahitya.page/2021/10/24-26-2021.html
*गोपालराम गहमरी साहित्‍यकार सम्‍मेलन 24 से 26 दिसम्‍बर 2021 तक*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ