धर्मक्षेत्र पत्रिका की तरफ से करवा चौथ के अवसर पर आनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित होने जारी हैं। प्रतियोगिता के भाग लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर रात 12 बजे तक है। प्रतियोगिताओं में
*करवा चौथ मेंहदी प्रतियोगिता* -: मेंहदी प्रतियोगिता में खुद या दूसरे पर मेंहदी रचते हुए एक मिनट की वीडियो और पूरी रच जाने के बाद उसकी कम से कम दो फोटो एक रचने वाले की फोटो नाम व पते सहित भेजें।*करवा चौथ फोटो प्रतियोगिता* -: फोटो प्रतियोगिता में करवा चौथ पर तैयार होने के बाद अपनी 2 स्टाइलिस फोटो जो आपको बनाती हो दूसरो से अगल देती हो एक खास पहचान भेजें, अपना नाम व पते के साथ भेजें।*करवा चौथ चित्रकला प्रतियोगिता* -: करवा चौथ को प्रमाणित करती हाथ से बनी हुई कोई पेंटिंग या स्केच, अपनी एक फोटो, नाम व पते के साथ भेजें।
*करवा चौथ फैशन शो (रैंप वाक) प्रतियोगिता* -: श्रंगार के बाद घर/घर के छत/बरामदे को रैंप मान कर उस पर अदाकारी के साथ चलते हाव भाव करते हुए अपनी दो से तीन मिनट की वीडियो और दो फोटो नाम व पते के साथ भेेजें।
*करवा चौथ गायन प्रतियोगिता* -: करवा चौथ पर अपने साजन के लिए गाते हुए अपना स्व लिखित लयात्मक गजल या गीत गाते हुए उसका आडियो अपनी दो चार फोटो व नाम पते के साथ भेजें।
सभी का प्रकाशन धर्मक्षेत्र एवं साहित्य सरोज पत्रिका एवं उनके यूटियूब चैनलो पर होगा। सभी प्रतियोगिताओं के दो-दो विजेताओं को सम्मान पत्र मेल से एवं कामाख्या मॉं के प्रसाद के रूप में एक-एक चढ़ी लाल चुनरी दी जायेगी। सभी प्रतिभागीयों को आनलाइन प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
सभी का प्रकाशन धर्मक्षेत्र एवं साहित्य सरोज पत्रिका एवं उनके यूटियूब चैनलो पर होगा। सभी प्रतियोगिताओं के दो-दो विजेताओं को सम्मान पत्र मेल से एवं कामाख्या मॉं के प्रसाद के रूप में एक-एक चढ़ी लाल चुनरी दी जायेगी। सभी प्रतिभागीयों को आनलाइन प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
प्रतियोगिता के जो विजेता 24 से 26 दिसम्बर तक होने वाले साहित्यकार सम्मेलन में आयेगें उन्हें मंच पर सम्मानित भी किया जायेगा। अपने फोटो एवं वीडियो एवं आर्डियो हमें 7068990410 पर वाटस्एप करें या dharmakshetra01@gmail.com मेल करें वेबसाइट http://dharmakshetra.co.in/
अधिक जानकारी के लिए काल करें 9451647845
यदि यह आपका पहला करवाचौथ है तो लिख भेजें अपनी बातें।
0 टिप्पणियाँ