सिंह हॉस्पिटल T20 वर्ल्ड कप श्रृंखला के अंतर्गत आज चौथा मैच बलिया इलेवन और मनीष मेडिकल इलेवन के बीच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान पर खेला गया । जिसमे मनीष मेडिकल इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । निर्धारित 20 ओवरों में बलिया एलेवन ने रोहित रंजन (65 रन) और शिवम सिंह (55 रनों) के बदौलत 187 रन का लक्ष्य मनीष मेडिकल इलेवन को दिया । मनीष मेडिकल इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिमन्यु सोनकर ने 2 विकेट और शशांक पांडेय रतन यादव ने 2 विकेट लिया । जवाब में मनीष मेडिकल इलेवन 19.4 ओवर में 161 ही बना कर आल आउट हो गयी ।मनीष मेडिकल इलेवन के तरफ से कुशलेन्द्र तिवारी ने 71 रन और दीपक यादव ने 36 रन बनाए । बलिया इलेवन की ओर से दीपक पांडेय -02, लोकेश पांडेय -2 तथा विशाल सिंह ने 3 विकेट लिया | मैन ऑफ थे मैच का पुरस्कार विशाल सिंह को दिया गया । पत्रकारों से बात करतेहुए गाज़ीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार सिंह ने कहा कि भविष्य में और भी बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा । ज़रूरत है तो बस अनुशासन में खेलने की । किसी की प्रतिभा को दबाया नहीं जा सकता है । हमारा प्रयास है कि जनपद से शीघ्र ही बड़े स्तर के खिलाड़ी अपना और अपने जनपद के नाम रौशन करेंगे | श्री सिंह ने बताया गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन का मैदान बेहद ही खूबसूरत है जिसका श्रेय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सचिव को जाता है जिन्होंने बच्चों के खेल भावना को देखते हुए अथक प्रयास किया है | यह अपार हर्ष की बात है कि स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नए प्राचार्य श्री वी०के० राय भी खेल जगत से जुड़े हैं । टूर्नामेंट के प्रायोजक सिंह हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ0 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में खेल के प्रति बेहतरीन प्रयास संस्था के तरफ से किया जा रहा है । उन्होंने गाज़ीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत आयोजक सीपीसी के अध्यक्ष शाश्वत सिंह व उनकी पूरी टीम को उनके द्वारा किये जा रहे बेहतरीन आयोजन की सराहना की । आज के मुख्या अतिथि भूतपूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय श्री ओमप्रकाश सिंह थे | सर्वप्रथम उन्होंने सभी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया fir मैदान पर बल्ले से अपने खेल भावना को खेल कर प्रदर्शित किया | उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि मैं निरंतर देखता रहता हूँ कि गाज़ीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन विगत कई वर्षों से बड़े-बड़े- आयोजन करता रहता है | मैं इन्हें आमंत्रित करता हूँ कि गहमर में पुनः कैप्टन रामरूप सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करें जिसमे मेरी संपूर्ण सहभागिता रहेगी | उन्होंने डॉ० राजेश कुमार सिंह से भी कहा कि वह उस टूर्नामेंट का प्रयोजन करें |
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सिंह हॉस्पिटल (प्रा०) लि० के प्रबंध निदेशक डॉ० राजेश कुमार सिंह, सीपीसी के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सीपीसी के हेड कोच संजय राय, कोच रंजन सिंह, महावीर क्रिकेट अकादमी के संजय यादव, विजय स्पोर्ट्स के स्वामी सरसिज, सिकंदर प्रसाद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ