दीपावली (व्यंग्य)
कांग्रेस - दीपावली सद्भावना का प्रतीक है जिसमें हाथ चिन्ह का बड़ा योगदान है हाथ मिलाकर सद्भावना प्रकट किया जाता है । इसलिए दीपावली मनाने में कांग्रेस का बहुत बड़ा हाथ है ।
आप पार्टी - नहीं जी दीपावली को मनाने से पहले साफ सफाई आवश्यक है और सफाई के लिये झाड़ू चिन्ह का बड़ा योगदान है । इसलिए दीपावली मनाने में झाड़ू का बहुत बड़ा योगदान है ।
जनता दल- दीपावली में घर को दिया से प्रकाशित करते हैं । और लालटेन (कंडील) दिया का प्रतीक है। इसलिए दीपावली मनाने में जनता दल का बहुत बड़ा योगदान है ।
बसपा - सांप्रदायिक विचारधारा न फैलायें लक्ष्मी जी की पूजा दीपावली में की जाती है और उनके आजू-बाजू हाथी रहता है तो दीपावली मनाने में हाथी चिन्ह बसपा का बहुत बड़ा योगदान है ।
सपा- लक्ष्मी जी के हाथ में चक्र सुदर्शन रहता है चक्र साइकिल के चाक को दर्शाता है इसलिए दीपावली मनाने में साईकिल चिन्ह सपा का बहुत बड़ा योगदान है ।
बीजेपी - दीपावली में लक्ष्मी का वास कमल में रहता है और कमल चिन्ह बीजेपी का धन वैभव को दर्शाता है इसलिए दीपावली मनाने में कमल चिन्ह (बीजेपी) का बहुत बड़ा योगदान है ।इसी दिन रामजी रावण को मारकर अयोध्या आये थे वहां राम मंदिर मुद्दा भी बीजेपी ने उठाया इसलिए दीपावली मनाने में सिर्फ बीजेपी ही आगे रही है।
मुस्लिम लीग - यदि अयोध्या में बाबर मस्जिद नही बनाया होता तो राम मंदिर मुद्दा उठता नही,और न लोगों को जानकारी होती इस मुद्दे को ज्वलंत बनाने में मुसलमानों का बहुत बड़ा योगदान है । इसलिए दीपावली मनाने में मुस्लिम संप्रदाय का योगदान ज्यादा है।
मीडिया - हम दीपावली में विज्ञापन का ज्यादा प्रचार प्रसार करते हैं इसलिए मीडिया का न्यूज के साथ ब्रेक में भी योगदान रहता है ।
बाजार - दीपावली मनाने में हम नये नये आफर लाते हैं इसलिए दीपावली मनाने में बाजार का बहुत बड़ा योगदान है।
जनता- दीपावली मनाने में मेरा क्या योगदान है ???? जेब...मेहनत...कमाई और .. फटाकें में ........????
डॉ.रामकुमार चतुर्वेदी
0 टिप्पणियाँ