गालियां लघुकथा संग्रह का ऑनलाइन लोकार्पण और परिचर्चा



दिनांक 13 फरवरी 22 को मुंबई प्रांतीय राष्ट्रभाषा प्रचार सभा द्वारा डॉ अलका पांडे जी की लघुकथा संग्रह  "  *गालियाँ  **"  का लोकार्पण तथा परिचर्चा का आयोजन किया गया था ।  कार्यक्रम के आरंभ में विल्सन महाविद्यालय  के  एफ. वाय. बी. ए.  के छात्र सुनील चौहान ने सरस्वती वंदना की । कार्यक्रम की उत्सव मूर्ति डॉ अलका पांडे ने अपनी पुस्तक के संदर्भ में जानकारी दी ।  उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की ।  कार्यकम की अध्यक्षता मुंबई प्रांतीय राष्ट्रभाषा प्रचार सभा के अध्यक्ष डॉ बिपिनचंद्र मेहता जी ने की ।  मुम्बई प्रांतीय राष्ट्रभाषा प्रचार सभा की जानकारी श्री बृजेश तिवारी जी ने दी ।डॉ पवन तिवारी ,  श्री रामकुमार ,   डॉ भगवती उपाध्याय ,  और गोविंद निर्मल ने पुस्तक की सुंदर और ज्ञानवर्धक समीक्षा की ।  अतिथियों का परिचय  श्री लालबहादुर यादव ,  माधवी मिश्रा और डॉ प्रियंका पांडे ने दिया ।  कार्यक्रम का संयोजन और संचालन डॉ पूनम पटवा ने किया  तथा  आभार  ज्ञापन की औपचारिकता का निर्वाह डॉ महेंद्र मिश्र ने किया ।  

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अश्विन पाण्डेय , संतोष गर्ग ,  महेश राजा ,  श्रीराम रॉय ,  आरती पांडे ,  चित्रा गुप्ता ,  दुर्गप्पा हेलेमनी ,  सुनीता तेजवानी ,मंजू गुलराजनी ,  मंजू गुप्ता ;केवरा यादव ,  आशालता नायडू , नवल किशोर मिश्रा , कुमकुम वेदसिन ,  पुष्पा गुप्ता ,  युवीन गुप्ता ,  अरविंद पाण्डे ,  भारती पांडे ,  रेखा सिन्हा ,  ज्योति यादव आदि , प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।  कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया 
अंत में अलका पांडे ने सभी उपस्थित  साहित्य प्रेमियों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ