होली मस्तानी आयी रे- मुकेश बोहरा अमन

 * ।*


*खुशियों के रंग रंगने ,*
*होली मस्तानी आयी रे ।*

सब के ही चेहरों पर ,
होली जवानी लायी रे ।।

मस्ती में झूम झूम ,
खुशियों को चूम चूम ।

जीवन में सुख भारती ,
होली सुहानी आई रे ।।

नीला, पीला और लाल ,
कुमकुम उड़े गुलाल ।

गोरी के गालों पर ,
होली दीवानी छायी रे ।।

मन में मौज-मस्ती है ,
रंगी रंगी बस्ती है ।

धरती पर खुशियां की ,
चुनरी ये धानी छाई रे ।

फागुन की फाग, गीत ,
मिल जाए बिछुड़े मीत ।

दिल से दिल मिले सभी के ,
होली रवानी भाई रे ।।

आपस का बेर भूल ,
अपवाह को ना दें तूल ।

जीवन ये दो पल का ,
होली निराली आयी रे ।।

कुमकुम और रोली के ,
प्रेम धागे मोली के ।

प्रीत सब दिलों में भरने ,
होली नादानी पायी रे ।।


मुकेश बोहरा अमन
गीतकार
बाड़मेर राजस्थान
8104123345



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ