मेरी बेटी दीप्ति मिश्रा के गीत संग्रह 'प्रीत के अनुबंध' का लोकार्पण -कांंति शुक्‍ला

 मेरी बेटी दीप्ति मिश्रा के गीत संग्रह 'प्रीत के अनुबंध' के लोकार्पण की रिपोर्ट श्री घनश्याम मैथिल अमृत द्वारा -

भारतीयता के सांस्कृतिक भावबोध की महत्वपूर्ण गीति कृति है 'प्रीत के अनुबंध ' - डॉ देवेंद्र दीपक
भोपाल | भारतीयता के सांस्कृतिक भाव-बोध की आज हमें बहुत जरूरत है , आज लोकार्पित हुए गीत सँग्रह ' प्रीत के अनुबंध ' की कविताओं में एक आस है उजास है इन गीतों में प्रीत के प्रति निष्ठा है समर्पण है ,| यह उदगार हैं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ देवेंद्र दीपक के जो 'प्रीत के अनुबंध ' गीत सँग्रह रचनाकार दीप्ति मिश्रा के सद्य प्रकाशित सँग्रह के लोकार्पण अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे |
इस महत्वपूर्ण कृति का लोकार्पण दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय सभागार में।सम्पन्न हुआ |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ गीतकार राजेन्द्र शर्मा अक्षर ने कहा कि लोकार्पित गीत सँग्रह की रचनाएं चेतना से संपृक्त एक सजग रचनाकार की रचनाएं हैं जो पाठक के ह्रदय पर गहरा प्रभाव छोड़ती है | एक रचनाकार की प्रथम कृति शिल्प और भाव की दृष्टि से इतनी समृद्ध में चकित हूँ ,मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि उनकी आगामी कॄतियाँ और महत्वपूर्ण होंगी |
इस अवसर पर समीक्षक डॉ सुधीर शर्मा ने प्रीत के अनुबंध कृति के गीतों को विविधवर्णी अनुभूतियों के गीत बताया ,वहीं वरिष्ठ गीतकार और समीक्षक डॉ रामवल्लभ आचार्य ने इन गीतों को लयबद्ध और भावबद्ध बताते हुए सहज उदगार की अनुभूति में पगी गेय कविताएं बताया |
सारस्वत अतिथि के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ कवयित्री कान्ति शुक्ला ने कहा कि-' दीप्ति के रचना संसार में वर्णित कथ्य, भाव तत्व और शिल्प सौंदर्य का सुंदर और प्रभावी सामंजस्य है |'
इस अवसर पर रचनाकार दीप्ति मिश्रा ने अपनी सृजन यात्रा के बारे में अनुभव साझा करते हुए सँग्रह के प्रभावी गीतों की मनोरम प्रस्तुति की ,इस अवसर पर प्रसून शुक्ला एवं निधि दुबे ने भी सँग्रह से चयनित गीतों की प्रस्तुति की |
कार्यक्रम में सुमधुर सरस्वती वंदना कांता राय ने प्रस्तुत की और स्वागत उदबोधन राजुरकर राज ने और संचालन घनश्याम मैथिल "अमृत" ने किया , अंत में आभार विपिनबिहारी वाजपेयी ने प्रकट किया |
इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति-चिन्ह देकर गीतकार ऋषि श्रृंगारी ,अशोक निर्मल,राजेन्द्र गट्टानी, गोकुल सोनी रमेश कुमार व्यास ने सम्मानित किया
इस अवसर पर डॉ कुमकुम गुप्ता , श्रीमती सीमा हरि शर्मा ,देवेंद्र कुमार जैन ,डॉ मीनू पांडेय ,डॉ किशन तिवारी, महेश अग्रवाल ,रामकिशोर
श्रीवास्तव रवि ,हरिवल्लभ शर्मा ,साधना शुक्ल,रमेश नन्द ,हरिवल्लभ शर्मा ,डॉ गौरीशंकर शर्मा गौरीश सहित नगर के अनेक गणमान्य साहित्यकार उपस्थित थे |


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ