एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े गॉंव गहमर, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश से प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका साहित्य सरोज और गहमर वेलफेयर सोसाइटी एक देश-व्यापी Our life style सर्वे करने जा रही है। यह देश - व्यापी सर्वे साहित्य सरोज पत्रिका द्वारा अपने प्रचार-प्रसार योजनाओं व आयोजनों की जानकारी, गहमर गाँव से परिचय, प्रसिद्व जासूसी उपन्यासकार गोपाल राम गहमरी से परिचय , स्वरोजगार को बढ़ावा, प्रतिभा खोज,शार्ट-फिल्म निमार्ण एवं फिटनेस व लाइफ स्टाइल पर जागरूता फैलाने तथा सभ्यता व संस्कृति से परिचित होने के उद्वेश्य से किया जा रहा है।
इस सर्वे में 01 मई 2024 से 31 अगस्त 2024 के बीच आपको एक फार्म पर लिखे 50 प्रश्नों का उत्तर हॉं या ना में देना होगा। दिनांक 09 सितम्बर 2024 को पत्रिका के प्रधान कार्यालय पर एक लकी ड्रा का आयोजन होगा जिसमें निकले फार्मो के स्वामीयों को हजारों के उपहारों से सम्मानित करते हुए उन्हें 6 दिनो की मुफ्त आनलाइन फिटनेस एजुकेश का मौका दिया जायेगा।
इस सर्वे के माध्यम से पत्रिका हजारों लोगों के फिटनेस व स्वास्थ की समस्या को दूर करने के उपाय एवं हजारों लोगो को स्व रोजगार उपलब्ध कराने के दिशा में प्रयास करेगीं।
यह सर्वे 100 दिनों का होगा जिसमें 10 हजार किलोमीटर में 10 हजार लोगों के बीच कराया जायेगा। सर्वे काश्मीर से कन्याकुमारी तक, जीरो से द्वारिका तक, 11 ज्योतिर्लिंगों पर, कुछ गुमनाम शहरों में तो कभी आपके शहर में होगा। इस सर्वे में भारत की 3 लम्बी दूरी की ट्रेनों हिमसागर एक्सप्रेस, विवेक एक्सप्रेस एवं कोर्णाक रेलवे से दिन में गुजरने वाली एक ट्रेन को भी शामिल किया गया है। जिसके कोचों में यह सर्वे होगा।
इस सर्वे के मुख्य यात्री साहित्य सरोज पत्रिका के प्रकाशक एवं सहायक संपादक अखंड गहमरी होगें, जो पहुँचे हुए शहरों की सम्भ्यात एवं संस्कृित को लेकर कुछ शार्टफिल्मों का निमार्ण एवं साहित्य सरोज पत्रिका के लिए स्थानीय संवाददाता का चयन करते हुए एक मोटिवेशन कार्यक्रम में भी भाग लेगें।
इस सर्वे में यदि आप सर्वेकर्ता के रूप में शामिल होकर उत्कृष्ठ कार्य करते हैं तो आपको उपहार एवं पत्रिका के सालाना कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जायेगा। इस सर्वे को साहित्य सरोज पेज एवं यूटियूब चैनल पर लाइव भी देखा भी जा सकता है। इसके लिए आप साहित्य सरोज पेज एवं साहित्य सरोज यूटियूब चैनल को सस्क्राइव व फालो करें।
यदि आप इस सर्वे के सह आयोजक बनना चाहते हैं तो आप का इसमें स्वागत है। आप किसी एक शहर या किसी एक यात्रा का खर्च उठायेगें, आपके प्रायोजित सर्वे में सर्वेकर्ता आपकी संस्था का टी-टर्श पहनेगें एवं सर्वे फार्म पर आपकी संस्था का नाम सह आयोजक में होगा। विशेष जानकारी के लिए 9451647845 पर काल कर सकते हैं।
आनलाइन भी होगा यह सर्वे- आफ लाइन सर्वे के साथ-साथ यह सर्वे आनलाइन भी होगा, जिसमें साहित्य सरोज की वेबसाइट पर जाकर आप सवालों का जबाब देकर सर्वे में भाग ले सकते हैं।
-आनलाइन सर्वे के लिए यहॉं क्लिक कर फार्म भरें --आनलाइन सर्वे फार्म
सर्वे में निम्न लिखित सवाल होगें '
जिसने आपको यह सर्वे पत्र दिया है उसका नाम………………………….मोबाइल नम्बर…………………………..
आपका वाटस्एप मोबाइल नम्बर……………………………….. (आपके मोबाइल पर ही ड्रा और विजेता की सूचना जायेगी़)
(01) आपका नाम………………………………………..आपके पति/पत्नी का नाम…………………………………..
(02) आपके माता एवं पिता का नाम…………………………………………………………………………………..
(03) वर्तमान डाक का पता……………………………………………………………………………………….
(04) आपकी उम्र……..वर्ष (04क )लम्बाई……सेमी (04ख) वजन……केजी (04ग) व्यवसाय……… . (04घ ) शिक्षा………..()
(05) आपके दैनिक मनोरंजन का मुख्य साधन……………………
(06) मनपंसद घूमने की जगह………………………………….
(07) मनपंसद परिधान………………………………………..
(08) मनपंसद व्यंजन…………………………………………
(09) सबसे प्यारा मित्र………………………………………..
(10) मनपंसद काम…………………………………………..
(11) मनपंसद त्यौहार…………………………………………
(12) फिटनेस का अर्थ क्या होता है आपको पता है ? हाँ/ नहीं.
(13) क्या आपका वजन अधिक है ? हाँ/ नहीं.
(14) क्या आपका पेट बाहर की तरफ निकला है ? हाँ/ नहीं
(15) क्या आप सुबह टहलने जाते हैं ? हाँ/ नहीं, कितनी देर………।
(16) क्या आप को पता है कि 70प्र0 बीमारियों का कारण अधिक वजन होना है ? हाँ/ नहीं
(17) क्या आप को लगता है कि आपको अधिक वजन से कोई तकलीफ होती है ? हाँ/ नहीं
(18) क्या आप सीढ़ीयां चढ़ने/कोई काम करते समय जल्द थकावट महसूस करते हैं ? हाँ/ नहीं
(19) यदि वजन अधिक है तो आपने उसे कम करने के लिए कुछ उपाय किया है ? हाँ/ नहीं
(20) अगर किया है तो क्या वह उपाय बतायेगें जो -जो किया है?………………………….
(21) आप प्रातः ………. बजे तक उठ और रात्रि……… बजे तक सो जाते हैं।
(22) सुबह उठ कर पानी पीते हैं? हाँ/ नहीं (22क) हम प्रतिदिन ……..लीटर पानी पीते हैं।
(23) आप सुबह योगा/व्यायाम करते हैं ? हाँ/ नहीं (यदि हाँ) तो किसके देखरेख में…………….कितने देर……
(24) क्या आपका कोई फिटनेस कोच है ? हाँ/ नहीं (यदि हैं तो उनका नाम)……………………………….
(25) सुबह नास्ते का समय…….बजे तक (25क) नास्ते में क्या लेते हैं…………………………………
(26) दिन में खाने का समय……बजे तक (26क) खाने में क्या लेते हैं…………………………………
(27) रात में खाने का समय……बजे तक (27क) रात के खाने में क्या लेते हैं…………………………..
(28) आपको खाने में पसंद है (28क) शाकाहार (28ख) मांसाहार (28ग) चाइनीज ……………………….
(29) आप को नहीं लगता कि आज आपके खाने की थाली में पौष्टिकता बहुत कम हो गई है ? लगता है/ नहीं लगता है
(30) क्या आज के दूषित वातावरण व जीवन शैली से आपके शरीर की रोगो से लड़ने की क्षमता कम हो रही है ? हाँ/ नहीं
(31)
क्या आप डायटिंग करते हैं ? हाँ/ नहीं ,आपको इससे होने वाले नुकसान व फायदे के बारे में पता है ? हाँ/ नही
(32) आज आप अपने गिरते फिटनेस का कारण किसे मानते हैं…………………………………………….
(33) क्या आप एक फिटनेस कोच के रूप में कैरियर बनाना चाहते है ? हाँ/ नहीं
(34) क्या आप फिटनेस अपने गाँव/शहर में फिटनेस जाँच एवं एजुकेशन शिविर लगाना चाहेगें ?
(35) क्या आप महसूस करते हैं कि आपको एक आन/आफ लाइन ऐसे फिटनेस कोच की जरूरत है जो आपको,आपके कार्य पत्द्धति समझते हुए आपको फिट करने/रखने के लिए एक मित्र की तरह समय दे, आपकी फिटनेस समस्या दूर करे ? हाँ/ नहीं
(36)
आपको लगता है कि जीवन से पहले की अपेक्षा त्यौहारों का आनंन्द, रिश्तों का मजा, हास्य-परिहास खत्म हो रहा है ? हाँ/ नहीं
(37) क्या आपको नहीं लगता कि आज की शिक्षा पद्धित और मोबाइल ने आपके बच्चे का बचपन छीन लिया है ? हाँ/ नहीं
(38) क्या आप जासूसी कहानियाँ लिखना/पढ़ना, संस्मरण लिखना/पढ़ना, फिटनेस व स्वास्थ पर लिखना/पढ़ना चाहते हैं। (टिक करें)
(39) आपकी रूची किसमें है (कहानी/कविता/लेख-आलेख लेखन, अभिनय,मॉडलिंग, पत्रकारिता गायन/वाचन)…. …… में हैं।
(40) क्या आपको गोपालराम गहमरी के बारे में पता है? हाँ/ नहीं । कौन थे वो…………………………….. ?
विशेष जानकारी एवं अपने शहर में हमें आमंत्रित करने के लिए सम्पर्कं करें' अखंड गहमरी, प्रकाशक साहित्य सरोज 9451647845
0 टिप्पणियाँ