मेरी माँ-डॉ. पंकज कुमार बर्मन



परिवार खुश होता है तब खुश होती है मां,
परिवार छोटा या बड़ा हो संभाल लेती है मां।
जन्म से आखरी सांस तक साथ देती है मां,
मेरी हर गलतियों को माफ कर देती है मां ।।

जन्म देने के साथ हमारा लालन पालन करती है मां,
घर के कामकाज के साथ हमें भी संभाल लेती है मां ।
हर परिश्थिति से लड़ना जानती है ऐसी  दयालु है मां,
सबसे अच्छी शिक्षक,मित्र व प्रेरणास्रोत है मां ।।

एक बार फिर बचपन की यादें संजोने का दिल कर रहा है मां ,
एक बार फिर प्यार से गले लगा ले रोने का दिल कर रहा है मां ।
एक बार फिर बचपन की तरह छोटा होने का दिल कर रहा है मां,
एक बार फिर तेरी गोद में सर रख के सोने का दिल कर रहा है मां ।।

मां मेरी प्रथम गुरु मां मेरी जन्मदाता,
मां मेरी हमदर्द मां मेरी भाग्य विधाता ।
मां मेरी रहूंगा तेरा आजन्म ऋण दाता,
मां मेरी तेरे चरणों में झुकता रहेगा मेरा माथा ।।

डॉ. पंकज कुमार बर्मन
शिक्षक
गांधी गंज
कटनी
मध्यप्रदेश
7987777170


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ