चित्र पर कविता में सुनील कुमार की रचना

 गोपालराम गहमरी पर्यावरण सप्ताह
30 मई से 05 जून 2024 तक
आनलाइन कार्यक्रम का दूसरा दिन
दिनांक 31/05/2024
चित्र लेखन
शीर्षक- हरियाली
************
मत काटो इन हरे-भरे पेड़ों की डाली
वरना मिट जाएगी धरा से हरियाली।

सदियों से हमको देते आए ये
घनी छांव और शुद्ध हवा निराली
दूषित वायु धरा की खुद ही पी डाली
मत काटो इन हरे-भरे पेड़ों की डाली।

हरे-भरे पेड़ों से ही है धरा पर खुशहाली
मिटी धरा से हरियाली तो होगी बड़ी बदहाली
मत काटो इन हरे-भरे पेड़ों की डाली।

सोचों अगर नही बची धरा पर हरियाली
फिर क्या बच पाएगी जान हमारी-तुम्हारी
मत काटो इन हरे-भरे पेड़ों की डाली।

बचा सको तो बचा लो धरा की हरियाली
हरे-भरे पेड़ों से ही है जीवन में खुशहाली
मत काटो इन हरे-भरे पेड़ों की डाली।

रचनाकार- सुनील कुमार
विज्ञान शिक्षक (एआरपी)
बेसिक शिक्षा परिषद बहराइच
पता- ग्राम फुटहा कुआं
निकट पुलिस लाइन
जिला-बहराइच,उत्तर-प्रदेश।
मोबाइल नंबर 6388172360




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ