21जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में साहित्य सरोज के पटल पर जागृति न्यूट्रिशन क्लब इंडिया एवं गहमर वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा स्वयं के बनाए चित्र पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैा प्रतियोगिता में चुने हुए तीन चित्रों को 250-150-100 रूपये प्रथम द्वितीय तृतीय का पुरस्कार एवं सम्मान पत्र दिया जायेगा।
प्रतियोगिता के नियम व शर्ते निम्न हैं।
आपको योग, ध्यान और मानसिक स्वास्थ्य के मध्य संबंध स्थापित करता हुआ एक चित्र बनाना है और उसी पर आधारित अपने विचार लिखने हैं। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी विधा में लिख सकते हैं।
विशेष
*चित्र/स्कैच स्वयं का बनाया हुआ होना चाहिए। नेट से कॉपी किया हुआ चित्र प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं होगा।
*आप पेंसिल/पेस्टल/ क्रेयॉन /पोस्टर/वाटर/एक्रेलिक/ ऑयल में से किसी भी माध्यम के रंगों का प्रयोग कर सकते हैं।
*विषय अनुरूपता, चित्र संयोजन, टेक्सचर, शुद्धता(ओरिजनल), स्पष्टता तथा भाव सौंदर्य के आधार पर चित्र का आंकलन किया जाएगा।
(01) पोस्ट करने का समय 20 जून रात्रि 12 बजे से 21जून रात्रि 10 बजे तक। परिणाम 25 जून साय: 7बजे
(02) इस साप्ताहिक आयोजन में कोई भी भाग ले सकता है, उम्र या लिंग की सीमा नहीं है।
(03) आयोजन संबंधित पोस्ट एवं कोई आवश्यक सूचना को छोड़ कर कोई पोस्ट मत करें।
(04) विजेता का फैसला 40 अंक पब्लिक लाइक, कमेन्ट पर 15 अंक चित्र की सुन्दरता व सफाई पर, 15 योग दिवस पर चित्र के संदेश पर , 15 संदेश की सार्थकता पर , 15 अंक पत्रिका द्वारा
(05) चुने हुए चित्रों पर लेखन का साहित्य सराेज पत्रिका के वेबसाइट पर प्रकाशन
संचालिका
किरण बाला
98035 64330
जुडे़ कहानी लेखन से और पायें ईनाम
https://www.sarojsahitya.page/2024/06/24.html
0 टिप्पणियाँ