ग्रीष्म -डा रेखा सिन्हा



तप रहा धरा - गगन
तप रहा घर आंगन है,
इस भू पर रज - कण भी
चिंनगी बन जीवन जला रहे।

व्यापारी बन गईं हवाएं
शहंशाह बना सूरज है ,
इस भूतल पर नमी नहीं है
जल रहीं दूर्वा - दल हैं।

प्यास बढ़ी है चातकी की
दो बूंदें बरसा दो अंबर,
जल रही है मधुर तितिक्षा
आस बड़ी है स्वाति की ।

यह मन लांघता सागर है
दरिया तो सूखा -सूखा है
खारे जल से प्यास मिटेगी?
प्यासी माटी है वसुधा की।

वृक्ष लताएं आस लगाए
जोह रही हैं कब से वाट
रिमझिम रानी आ झट से
लग रहा सूरज का हाट ।

डा रेखा सिन्हा
राजगीर नालंदा बिहार 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ