चित्र पर कविता में डा अपूर्वा अवस्थी की रचना

 गोपालराम गहमरी पर्यावरण सप्ताह
30 मई से 05 जून 2024 तक
आनलाइन कार्यक्रम का दूसरा दिन
दिनांक 31/05/2024
चित्र लेखन

मत काटो तुम पेड़ों को
मत काटो तुम पेड़ों को
क्या तुमने सोचा है कभी
अगर पेड़ कट जाएंगे
हम सब धरती पर कैसे रह पाएंगे
हवा बिना कैसे जी पाएंगे
मत काटो तुम पेड़ों को
पेड़ तो हमारे साथी है
हवा को शुद्ध करते हैं
बादल भी ले आते हैं
भोजन भी ये देते हैं
फिर भी इनको काट कर तुम
क्या चंद लकड़ियां पाओगे
और कैसे जी पाओगे
मत काटो तुम पेड़ों को
मत काटो तुम पेड़ों को
          डा अपूर्वा अवस्थी
            लखनऊ



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ