देखा है हम सबने अक्सर
मां का हंसना, मां का रोना
हां जी बहुत कठिन है जग में
एक बच्चे का पापा होना...
छोटी-छोटी सी आशायें
जुड़ी रहती है जो जीवन से
उस जीवन को कैसे बितायें
ये सोचा करते हैं मन से
संघर्षों की गाथा मुश्किल है
अपने बच्चों को समझाना...
हां जी बहुत कठिन है जग में
एक बच्चे का पापा होना...
सारा सारा दिन मेहनत कर
पसीने की बूंद बहाये
बच्चों की खातिर जूझे जो
बच्चों के संग कैसे बिताये
शाम ढले जब लौटे घर को
देखा है बच्चों का सोना...
हां जी बहुत कठिन है जग में
एक बच्चे का पापा होना...
पढ़ना भी है, लड़ना भी है
जीवन में आगे बढ़ना भी है
अपनी किस्मत को मेरे बच्चों
निज हाथों से गढ़ना भी है
व्यथित होकर भी बच्चों को
कहते तुम साहसी बनना...
हां जी बहुत कठिन है जग में
एक बच्चे का पापा होना...
अपनी इच्छाओं को त्यागे
बच्चों के सपने वो सजाये
बच्चों के जीवन में ही वो
अपनी संतुष्टि पा जायें
पल पल के मनकों को ले
जीवन के धागे में पिरोना...
हां जी बहुत कठिन है जग में
एक बच्चे का पापा होना
आशा अंडमानी
0 टिप्पणियाँ