चित्र पर कविता में मानसी मित्तल की कविता

  गोपालराम गहमरी पर्यावरण सप्ताह
30 मई से 05 जून 2024 तक
आनलाइन कार्यक्रम का दूसरा दिन
दिनांक 31/05/2024
चित्र लेखन

 ये हिंसा नहीं छोड़ी तो

हे!धरती माँ तुमको ,
जाने कितने नाम दिये।
लेकिन जन मानस ने देखो,
शर्मनाक हैं काम किये।

विहग घरोंदे तोड़े तुमने
वन उपवन का है नाश किया।
अपनी वसुधा का देखो तुमने
कैसा है संहार किया!

अपने स्वार्थ की खातिर
वृक्षों पर अत्याचार किया।
अपनी भूमिजा का देखो तुमने
क्यों श्रृंगार बिगाड़ दिया।

प्रकृति की अनुपम कृति से,
मिलते हैं  लाभ अनेक,
प्राणदायिनी होती ये है
बस काम यही है नेक।

आओ शपथ करें यह हमसब,
अब नही करेंगे प्रहार।
ये हिंसा नही छोड़ा तो,
जीवन से जाएंगे हार।

मानसी मित्तल
शिकारपुर
जिला बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ