स्नेही-स्वजन, विगत 5 वर्षो की भॉंति इस वर्ष भी गोपालराम गहमरी शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन दिनांक 04 सितम्बर 2024 को किया जा रहा है। शिक्षक दिवस कार्यक्रम के विभिन्न आयोजन इस प्रकार है।
शिक्षक दिवस सम्मान समारोह
(01) कुल 21 शिक्षक/शिक्षिकाओं को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन अध्यापक सम्मान, गोपाल राम गहमरी अध्यापक सम्मान, सावित्रीबाई फुले अध्यापक सम्मान विनोदा भावे अध्यापक सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
(02) अध्यापकों के लिए 04 सितम्बर को रात 10 बजे से एक विशेष आनलाइन कार्यक्रम।
(03) सम्मानित शिक्षकों को हार्ड एवं साफ्ट कापी में सम्मान-पत्र दिया जायेगा।
(04) ऑफलाइन शिक्षक दिवस कार्यक्रम 04 दिसम्बर को *गहमर, गाजीपुर स्थित गोपालराम गहमरी सेवा संस्थान के प्रागंण में दोपहर 01 बजे से आयोजित होगा।
(05) सम्मान हेतु पहुंचने वाले शिक्षकों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था संस्था की रहेगी। मार्ग व्यय खुद वहन करना होगा।
(07) कार्यक्रम में पहुंचने वाले शिक्षकों को सम्मान-पत्र, अंग-वस्त्रम, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा।
(08) यह कार्यक्रम गोपालराम गहमरी सेवा संस्थान (स्थापना वर्ष 1972) की साहित्य एवं कला मंच शाखा- गहमर, साहित्य सरोज पत्रिका एवं गहमर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित होगा।
(09) शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। तथा स्थानीय स्तर पर परिचर्चा -वाद विवाद के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें।
शिक्षक सम्मान के लिए शिक्षक परिचय भेजने के नियम
(01) शिक्षक सम्मान के लिए सरकारी एवं निजी विद्यालय के वर्तमान एवं पूर्व अध्यापक/अध्यापिका, शिक्षामित्र, शिक्षा प्रेरक सभी अध्यापन कार्य करने वाले महिला/पुरूष पात्र होगें।
(02) शिक्षक सम्मान के लिए वही शिक्षक/शिक्षिका प्रात्र होगें जिनके अध्यापन की अवधि कम से कम 12 साल हो चुकी है।
(03) वर्तमान समय में अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षक/शिक्षिकाओं से अपने शिक्षक परिचय पत्र को प्रधानाचार्य/प्राध्यापक/प्रचार्य से प्रमाणित कराना होगा।
(04) शिक्षक दिवस सम्मान के लिए वही शिक्षक पात्र होगें जो विद्यालय के अतरिक्त भी बच्चों को रंगमंच, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम से जोड़ कर उनकी प्रतिभा का निखार कर रहे हैं।
(05) शिक्षक दिवस सम्मान के लिए वे लेखक साहित्यकार ही पात्र होगें जो स्वंय के लेखन को बाल एवं युवा हित में रखते हुए उनके लिए कार्यशाला, टूर या अन्य कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
(06) शिक्षक दिवस के सम्मान के लिए भेजे जा रहे परिचय में यदि आप पूर्व में मिले सम्मानों का जिक्र कर रहे हैं तो आप को यह घोषणा करनी होगी कि आपको मिले सम्मानों में उन संस्थाओं के नाम शामिल नही हैं जो 100 रूपये से 5000 रूपये लेकर सम्मान दे रही हैं। यदि आपके पूर्व में मिले सम्मानों में ऐसी संस्थाओं का सम्मान पाया जाता है तो आपके परिचय पत्र पर ध्यान नहीं दिया जायेगा।
(07) शिक्षक दिवस सम्मान के लिए वही शिक्षक/शिक्षिका पात्र होगें जो विद्यालय के अतरिक्त भी बच्चों को रंगमंच, स्वास्थ, सांस्कृति कार्यक्रम से जोड़ कर उनकी प्रतिभा का निखार कर रहे हैं।परिवारिक विवाद निपटारा एवं स्वरोजगार/प्राचीन भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति पर कार्य रहे हैं/सेवा-निवृत होने के बाद भी बाल विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।
शिक्षक दिवस में के अवसर पर आयोजित लेखन प्रतियोगिता के विषय
(01) वर्तमान समय में शिक्षा पद्धति बच्चों के स्वाथ्य एवं बौद्धिक विकास में सहायक या बाधक।
(02) वर्तमान समय में शिक्षकों की समस्याओं व उनकी कार्यशैली की उदाहरणों एवं प्रमाणों के आधार पर समीक्षा करीये।
(03) वर्तमान समय में कोचिंग और स्कूलों में किताबों के स्थान पर यूटियूब से गृह कार्य पूरा कराना, कहॉं तक उचित।
(04) वर्तमान समय में नीजी विद्यालयों /महाविद्यालयों के अध्यापक/अध्यापिकाओं का शोषण और समस्या।
(05) वर्तमान समय में आए दिन हो रहे पेपर लीक और परीक्षाओं के निरस्तीकरण से बच्चों के ऊपर युवाओं के ऊपर बढ़ता प्रभाव
(06) एक कमरे या दो कमरे में चल रहे डिब्बा बंद कॉन्वेंट स्कूलों में बच्चों का भविष्य किस प्रकार सुरक्षित । कक्षा 10 से स्नातक तक की अप्रशिक्षित अध्यापकों /अध्यापिकाओं से पठन-पाठन का कार्य। कितना सुरक्षित है बच्चों का भविष्य ? दोषी कौन?
(07) प्राइमरी, माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की गिरती हालत पर दोषी नहीं हैं हमारा समाज?
(08) अभिवावकों की महत्वाकांक्षा में खत्म हो रहा है बचपन। बच्चे बच्चे नहीं हो गये हैं रोबोट।
(09) अपने अध्यापन काल पर एक संस्मरण।
(10) एक अध्यापक के मन की बात
(11) आपके हिसाब आज के दौर में युवाओं के कैरियर के लिए आवश्यक शिक्षा/कोर्स/क्षेत्र क्या होना चाहिए।
नियम व शर्ते
(01) लेखन प्रतियोगिता में केवल अध्यापक/अध्यापिका या शिक्षा विभाग से जुड़े लोग ही हिस्सा ले सकेगें।
(02) यदि कोई अन्य किसी विषय पर नियमानुसार लिखना चाहे तो वह पहले संपादक से अनुमति लेगा।
(03) आप किसी एक या एक से अधिक विषय पर लेख लिख सकते हैं। शब्द सीमा 1000, उदाहरणो/प्रमाणो/घटनाओं का समावेश अति आवश्यक।
(04) हर लेख से 3-3 लेख को चुन कर सम्मानित किया जायेगा। और उसका प्रकाशन आई एस एस एन प्राप्त साहित्य सरोज के अक्टूबर से दिसम्बर अंक में किया जायेगा।
(05) आपके लेख हमें 16 अगस्त तक प्राप्त हो जाने चाहिए। लेख का प्रकाशन 20 अगस्त, परिणाम 04 सितम्बर।
(06) आपके लेख के साथ आपका पूरा नाम, किस विषय के अध्यापक हैं, विद्यालय का नाम, आपकी साफ-सुथरी फोटो एवं मोबाइल नम्बर होना चाहिए।
(07) लेख के स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार संपादक मंडल का होगा।
शिक्षक दिवस सम्मान परिचय पत्र भेजने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है
शिक्षक दिवस सम्मान परिचय पत्र भेजने का पता है
ऊपर लिखें
शिक्षक दिवस सम्मान हेतु
पता
संपादक
साहित्य सरोज
गहमर, गाजीपुर, उ0प्र0 पिन 232327
परिचय पत्र मेल से स्वीकार नही किये जायेगें।
0 टिप्पणियाँ