आप लोगो में बहुत लोगों के पास फेसबुक एकाउंट के साथ-साथ कई सोशल मीडिया एकाउंट है। लेकिन जब कभी आपको अपना परिचय किसी को भेजना होता होगा तो आप पूरा लिख कर पीडीएफ भेजते होगे।साथ ही यदि आप ब्लॉग चलाते होगें तो ही आपका विस्तृत परिचय नेट पर रहता है लेकिन वह भी जो आपको खोजता होगा उसे मिलता हो इस लिए हम आपको अपने वेबसाइट पर आप के विस्तृत परिचय का विधावार एक ऐसा परिचय प्रोफाइल बनाकर देगें जिसमें आपका जीवन परिचय, साहित्यिक परिचय, किताबों के कवर , समीक्षा, आपकी कुछ तस्वीरें, आपकी कुछ रचनाएं, रचनात्मक कार्य के साथ बहुत कुछ रहेगा। जो लोग भी देखेंगे और आप उस लिंक को कही भी अपने परिचय के लिए भेज सकते हैं।
यदि आप द्वारा इस योजना को अपना समझते हुए इसे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा गया तो आपको सम्मानित भी किया जायेगा।
(01) नाम
(02) उपनाम यदि कोई हो तो
(03) जन्मतिथि
(04) पति/पिता का नाम
(05) माता का नाम
(06) मूल निवासी केवल गॉंव का नाम व जनपद लिखें
(07) वर्तमान निवास का पता
(08) मोबाइल नम्बर
(09) ईमेल
(10) शैक्षिक योग्यता
(11) विवाह की वर्गगाँठ
(12) व्यवसाय
(13) आपके दैनिक मनोरंजन का मुख्य साधन
(14) मनपंसद घूमने की जगह
(15) मनपंसद परिधान
(16) मनपंसद व्यंजन
(17) साहित्यिक/कला गुरू का नाम
(18) मनपंसद काम
(19) मनपंसद त्यौहार
(20) लेखन, कला के अतरिक्त आपकी रूचि
(21) आपकी प्रकाशित पुस्तकें केवल 7 का जिक्र करें कवर, भूमिका एवं बैक कवर के साथ, सर बनाये हुए पुरस्कृत चित्र, अथवा अपनी कला के फोटो/वीडियो।
(22) आपको मिले सम्मान केवल 7 का जिक्र करें, जो रजिस्टर्ड संस्थाओं द्वारा ऑफलाइन लिये गये हो, तस्वीर के साथ।
(23) आपके द्वारा किये जा रहे समाजिक कार्य।
(24) आप को इस जानें-पहचानें योजना की जानकारी किसके माध्यम से हुई। आपने इसे कितने को भेजा।
(25) आपकी प्रमुख लेखन /कला विधा
(26) फेसबुक प्रोफाइल/ यूटियूब चैनल अथवा अन्य सोशलमीडिया लिंक
(27) यदि आप के द्वारा कोई समाचार पत्र/पत्रिका, बेवसाइट का संचालन किया जाता है तो उसका नाम, स्थापना वर्ष एवं बेवसाइट लिंक
(28) आपका अनुभव वर्ष
(29) आप हमारी पत्रिका से अपने शहर से जुड़ना चाहेगें।
(30) समाज/पाठक/फैन के लिए आपका संदेश
*अपने प्रमुख विधा के 5 गद्य या पद्य दाेनो में एक भेेजें *
अपने व अपने कार्यो की कुछ साफ फोटो एवं वीडियो भी भेजें
भेजने का पता sarojsahitya@55gmail.com
यदि डाक से भेजना चाहते हैं तो
जानें-पहचानें
साहित्य सरोज कार्यालय
गहमर, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश,
पिन 232327 मोबाइल 9451647845
वाटस्एप पर भेजने के लिए 92896 15645
भेजने से पहले बेवसाइट को फालो जरूर कर लें।
0 टिप्पणियाँ