साहित्य सरोज पत्रिका द्वारा नये लेखकों के उत्थान हेतु एक उपयोगी कदम उठाते हुए अपनी वेबसाइट https://sahityasaroj.com पर 7 नये कालम शुरू किये गये हैं, जिनमें न सिर्फ नये लेखकों को मौका मिलेगा बल्कि संपादन कार्य सीखने के इच्छुक व्यक्तियों को भी लाभ होगा। इस योजना के तहत
पाक कला व रसोई घर पर आधारित स्तंभ चटकारे
फिटनेस व स्वास्थ्य पर आधारित स्तंभ कंचन काया
युवाओं और बच्चों पर आधारित स्तंभ नईदिशा
स्वरोजगार व खेल पर आधारित स्तंभ आत्म-सम्मान
बुजुर्गों पर आधारित स्तंभ सेवा-सत्कार
साहित्य एवं कला पर आधारित स्तंभ साहित्य सरोज
हास्य, मनोरंजन, फ़ैशन, फिल्म पर आधारित स्तंभ फुर्सत के पल
पर नियमानुसार लिख कर साहित्य सरोज के कालम समूह में भेजना होगा। जिसका प्रकाशन साहित्य सरोज की वेबसाइट पर किया जायेगा।
इसके संबंध में विस्तृत जानकारी
प्रत्येक विषय के कुल चार लेखक होगें, जिसमें एक विषय प्रभारी, दो स्थाई एवं एक अस्थाई लेखक जिसका चयन विषय प्रभारी के द्वारा हर सप्ताह अलग-अलग किया जाये। आप विषय प्रभारी और स्थाई लेखक के लिए मैसेज करें।
किसी विषय के लिए आपकी प्रस्तुति 500 शब्द से कम की नहीं होनी चाहिए। उसमें आकड़े, उदाहरण, तथ्यों का समावेश और भाषा आसान होनी चाहिए।हर विषय साहित्य सऱोज के इसी समूह पर दिन के हिसाब से पोस्ट करना होगा। उस पर समीक्षा होगी। और फिर उसे बेवसाइट पर लगाया जायेगा। हर कालम से 2-2 चुनी हुई प्रस्तुति माह के अंत में सम्मानित की जायेगीं।
विषय प्रभारी ही अपने विषय को वेबसाइट पर पोस्ट करेगा। इसके लिए उसके ट्रेनिंग दी जायेगी। जो फेसबुक पर अपनी पोस्ट करता होगा, वह वेबसाइट पर आर्टिकल प्रकाशित कर लेगा.।
प्रस्तुति स्वीकार होने की सूचना आपको मिल जायेगी और वेबसाइट पर प्रकाशित होने के बाद उसका लिंक आपको दे दिया जायेगा।
प्रस्तुतियां केवल मेल पर नाम, पते ,फोटो, मोबाइल नम्बर और स्व लिखित प्रमाण के साथ sarojsahitya55@gmail.com
पर भेजें। प्रस्तुति केवल साहित्य सरोज के वेबसाइट पर रहेगी। प्रिंट में पाठकों की मांग पर ही जायेगी।
इस कालम में लेखन या प्रभारी हेतु तत्काल अपना लेखक परिचय भेजें।
92896 15645
0 टिप्पणियाँ