साहित्‍य सरोज का बदला स्‍वरूप, आप के लिए होगा बहुत कुछ-किरण बाला

साहित्‍य सरोज पत्रिका द्वारा अपने विस्‍तार के क्रम में दिनांक 01 अगस्त 2024 से साहित्य सरोज पत्रिका का नया संपादक मंडल एवं नई कार्य योजना पूरी तक प्रभावी हो गई। प्रधान संपादक श्रीमती कान्ति शुक्ला द्वारा चयनित संपादक अखंड प्रताप सिंह ने पत्रिका में काफी परिवर्तन किये हैं। 

 (01)* साहित्य सरोज पत्रिका का प्रबंध-तंत्र अब हम और आप योजना के तहत कार्य करेगा। जिसके तहत हम आपकी संस्था और आप हमारी संस्था के कार्यक्रम , आयोजन, जन-सेवा के कार्यों में सहयोग करेगें। 

(02) पत्रिका की वेबसाइट और प्रिंट अंक में प्रकाशित सामाग्री आम जनमानस की पसंद एवं उपयोगिता के आधार पर ही होगी।

 (03) पत्रिका अब 42 पेज की जगह 60 पेज की होगी, जिसमें 18 पेज शोध-पत्र के लिए आरक्षित रहेगें। 

(04) पत्रिका में जासूसी कहानी, संस्मरण, हास्य व मनोरंजन को प्रमुखता दी जायेगी।

 (05) पत्रिका द्वारा जासूसी कहानी एवं संस्मरण लेखन पर माह के अंतिम रविवार को आनॅलाइन कार्यशाला और आपके निमंत्रण पर आपके शहर में ऑफलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा ।

 (06) साहित्य सरोज के फेसबुक पेज पर बचपन की शरारत फिर शुरू होगी। जिसमें आपको अपनी बचपन की अपनी शरारत की कहानी लाइव आकर सुनानी होगी। 

(07) साहित्य सरोज पत्रिका अपनी सरोजसाहित्य पेज नामक वेबसाइट को काव्य, लघुकथा एवं सूचनाओं के लिए आरक्षित कर रही है तथा मुख्य वेबसाइट पर कई स्तंभ और साप्ताहिक लेखन कार्यक्रम शुरू किये जा रहे हैं। यदि आप इसमें सह संपादक की भूमिका चाहें तो सम्पर्क करें

 (08) पत्रिका द्वारा अपने यूट्यूब चैनल का विस्तार कर यात्रा, मनोरंजन, जनहित के कार्यक्रम प्रसारित किये जायेगें। 

(09) पत्रिका की वेबसाइट पर देखो-सच नामक कॉलम शुरू किया गया है, जिसमें आप अपने शह़र/ गांव की समस्या, रेल, स्कूल, अस्पताल जैसी कोई भी समस्या को एक पत्रकार की भांति लिख और वीडियो बनाकर भेज सकेगें। 

 (10) साहित्य सऱोज की वेबसाइट पर आपके पत्र नामक कॉलम का विस्तार किया गया है। आपकी बातों को सुना जायेगा। 

(11) भारत के समस्त राज्यों एवं जिलों में पत्रिका द्वारा प्रसिद्ध जासूसी उपन्यासकार गोपालराम गहमरी की स्मृति में गोपालराम गहमरी साहित्य एवं कला मंच की संस्थापना की जायेगी। जिसके तहत प्रदेश व जिला प्रभारी बनाये जायेगें। इसके कार्य, जुड़ने के नियमो, आपका फायदा इत्यादि जानकारी के लिए मैसेज कर सकते हैं। 

 किरण बाला
सहायक संपादक एवं समूह संचालिका
जुडऩे के लिए 9451647845

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ