10वॉं गोपालराम गहमरी साहित्‍य एवं कला महोत्‍वस 20 दिसम्‍बर से

प्रसिद्व जासूसी उपन्‍यासकार गोपालराम गहमरी की पुनीत स्‍मृति में साहित्‍य सरोज पत्रिका द्वारा आयोजित होने वाला गोपालराम गहमरी साहित्‍य एवं कला महोत्‍सव 20 दिसम्‍बर 24 से 22 दिसम्‍बर 2024 तक आयोजित होगा। तीन दिनों तक चलने वाला यह महोत्‍सव पूर्ण रूप से सनातनी पद्वित से ग्रामीण परिवेश में आयोजित होता है। इस समारोह की शुरूआत संगीतमय सुंदरकांड के पाठ से होती है और तीसरे दिन कवि सम्‍मेलन के साथ समाप्‍त होता है। इस दौरान विभिन्‍न विषयों पर परिचर्चा, टैलेंट शो, पुस्‍तक मेला, पुस्‍तक प्रदर्शनी, मन की बात, कहानी वाचन, नुक्‍कड़ नाटक, हास्‍य कार्यक्रम, कवि एवं कवयित्री सम्‍मेलन का आयोजन होता है। इस समारोह में हिन्‍दी साहित्‍, समाजसेवा, कला इत्‍यादि के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ठ सेवा के लिए 31 सम्‍मान दिये जाते है। इस आयोजन में सभी अतिथियों का खाना, पीना, ठहरना पत्रिका के तरफ से रहता है। किसी प्रकार का कोई शुल्‍क या रजिस्‍ट्रेशन नहीं कराना होता है। केवल फार्म का मुल्‍य देना होता है।
इस समारोह में ग्रामीण परिवेश में भेाजन, निवास, मॉं कामाख्‍या दर्शन पूजन, गंगा स्‍थान की व्‍यवस्‍था रहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ