ओमप्रकाश, उषा, शीला, पवन सहित देश के 18 साहित्‍यकार एवं कलाकार सम्‍मानित

 

प्रसिद्ध जासूसी उपन्‍यासकार गोपालराम गहमरी की जन्‍मभूमि एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े गॉंव गहमर, गाजीपुर, उत्‍तर प्रदेश में गोपालराम गहमरी की स्‍मृति में 10वें गोपालराम गहमरी साहित्‍य एवं कला महोत्‍सव का आयोजन मॉं कामाख्‍या डिग्री कालेज गहमर में 20 से 22 दिसम्‍बर तक किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में परिचर्चा, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्‍मेलन, मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताते चले कि विगत 09 वर्षो से साहित्‍य सरोज पत्रिका एवं गहमर वेलफेयर सोसाइटी गहमर के संयुक्‍त तत्‍वाधान में आयोजित यह गोपालराम गहमरी पर आयोजित होने वाला देश का एक मात्र कार्यक्रम है, जो अपने सनातनी परम्‍परा में आयोजन के लिए देश में विख्‍यात है।

इस अवसर पर देश भर से आये साहित्‍यकारों एवं कलाकारों को उनके विधा विशेष में कार्य हेतु सम्‍मानित किया गया। जिसमें हिन्दी साहित्य के सर्वांगीण विकास में बहुमुल्य योगदान के लिए पड़रौना,कुशीनगर जनपद के श्री ओमप्रकाश द्विवेदी जी को *धामदेव राव गौरव सम्मान , हिन्दी साहित्य के सर्वांगीण विकास में बहुमुल्य योगदान के लिए मुजफ्फरपुर, बिहार की श्रीमती उषा किरण श्रीवास्तव जी को *श्रीमती सरोज सिंह गौरव सम्मान,लेख-आलेख के क्षेत्र में बहुमुल्य योगदान के लिए श्रीमती शीला शर्मा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ को *गोपालराम गहमरी गौरव सम्मानमहिला उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु आदरणीया गौरी कश्यप जी , बिलासपुर, छत्तीसगढ़ को साहित्य सरोज कविता के क्षेत्र में बहुमुल्य योगदान के लिए श्रीमती माधुरी मधु जनपद कुशीनगर को *भोला नाथ गहमरी गौरव सम्मान,गौरव सम्मान, अभिलाषा झा, बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ को श्रीमती सरोज सिंह गौरव सम्मान, हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु आदरणीय शिवनाथ सिंह शिव जी को पंडित कपिल देव द्विवेदी गौरव सम्मान, सुगम संगीत/लोकगायन के क्षेत्र में संगीत शिक्षक श्री अरविन्द कुमार उपाध्याय को गोपालराम गहमरी संगीत साधक सम्मान, कविकुंभ पत्रिका की संपादक रंजीता सिंह फ़लक को गोपालराम गहमरी पत्रिका सम्मान, शार्ट फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में बहुमुल्य योगदान के लिए श्री विनय कुमार दुबे जी नागपुर, महाराष्ट्र को स्व. ठाकुर योगेश्वर सिंह स्मृति सम्मान, व्यंग्य लेखन के क्षेत्र में बहुमुल्य योगदान के लिए राम भोले शर्मा पागल जी हरदोई, उत्तर प्रदेश को *गोपालराम गहमरी व्यंग्य लेखक सम्मान,शिक्षा के क्षेत्र में बहुमुल्य योगदान के लिए डा रमा शुक्ला झांसी, उत्तर प्रदेश को *गोपालराम गहमरी साहित्य सेवक सम्मान, , नीती सक्सेना देहरादून को साहित्य सरोज गौरव सम्मानित, शिक्षा के क्षेत्र में बहुमुल्य योगदान के लिए श्रीमती मिंटू शर्मा जी मुजफ्फरपुर, बिहार को *मान्धाता सिंह गौरव सम्मान। कार्यकम के अंत में आयोजक अखंड गहमरी ने सबका आभार व्‍यक्‍त किया।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ