मेरा वतन- संजुला सिंह

 "मेरा वतन "

चाहा है तुम को
चाहेंगे हरदम
सब कुछ लुटाएंगे
तुम पे ए वतन ।
सुन लो ए वतन -२

तुम पर करेगा जो
 कोई गर सितम
ना छोड़ेंगे उसको
तोड़ेंगे उसके भरम ।
सुन लो ए वतन -२

पूजा है तुम को
पूजेंगे हर दम
मर के भी तेरी
हिफाजत करेंगे हम ।
सुन लो ए वतन -२

मेरे प्राणों से प्यारा
हे मेरा ये वतन
हम हंस के लुटाएंगे
अपने तन- मन -धन ।
सुन लो ए वतन -२

तुम से ना प्यारा
कोई दूजा है वतन
तुम ही मेरे दिल हो
और तुम ही हो धड़कन ।
सुन लो ए वतन -२

अनुपम सारे जग में
तुम ही हो ए वतन
आने ना देंगे हम
तुम पे कोई गम ।
सुन लो ए वतन -२

तुम सा ना कोई
ना प्यारा और वतन
चाहे कोई कितने भी
रखे दिल में भरम ।
सुन लो ए वतन -२

तुम से ही खुशियां
मिलती है हरदम
तुम से आनंदित
रहता है मेरा मन ।
सुन लो ए वतन -२

संजुला सिंह " संजू "
जमशेदपुर(झारखंड)



 " देश द्रोही "
 
सुनो वतन के कुछ गद्दारों
दुर्दिन तेरा आएगा
जब भी अपने छोड़ वतन तू
दुश्मन से मिल जाएगा ।

अपने वतन से कर गद्दारी
चैन कहां तू पाएगा
जो रिपु वतन से हाथ मिलाया
गर्दिश में मिल जाएगा ।

कोई साथ ना देगा तेरा
जब तू अश्रु बहाएगा
हंसेंगे रिपु भी तेरे ऊपर
जब खून के आंसू रोएगा ।

देशद्रोह का काम किया गर
घर में ही लज्जित होगा
बच्चे भी थूकेंगे तुझ पे
शर्म से तू मर जाएगा ।

संदेशा फिर क्या तू देगा
अपनी अगली पीढ़ी को
जो आस लिए आएंगे धरा पे
पर होंगे विवश मर जाने को ।

तेरी करतूत ना जीने देगी
तेरी अगली पीढ़ी को
कह गद्दार बुलाएंगे सब
तेरे बच्चे और बीबी को ।

करेंगे नफरत तुझी से बच्चे
कैसे तू जी पाएगा
अपने घर - परिवार के आगे
तू क्या मुंह दिखाएगा ।

तू ना इसको झेल सकेगा
 होगा द्रवित हृदय तेरा
 बिना मौत ही मौत मरेगा
 जो ना सुधर तू पाएगा ।

अभी संभल जा वक्त के रहते
 वरणा तू पछताएगा
 बाद तेरे कुछ हाथ ना आए
 मिट्टी में मिल जाएगा ।

 संजुला सिंह "संजू "
 जमशेदपुर(झारखंड)
94500 40111


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ